बोर्ड कक्षाओं के फार्म भरने व पढ़ाई सुचारू करने के लिए स्कूल खोलने की उठाई मांग

- प्राइवेट स्कूल बंद होने से डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थियों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 07:11 PM (IST)
बोर्ड कक्षाओं के फार्म भरने व पढ़ाई सुचारू करने के लिए स्कूल खोलने की उठाई मांग
बोर्ड कक्षाओं के फार्म भरने व पढ़ाई सुचारू करने के लिए स्कूल खोलने की उठाई मांग

जागरण संवाददाता, झज्जर :

वायु प्रदूषण को देखते हुए प्रदेश के चार जिलों के स्कूलों को बंद किया गया है। जिस कारण पिछले कई दिनों से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं अब बोर्ड कक्षाओं के फार्म भी भरने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। ऐसे में अगर स्कूल बंद रहेंगे तो बोर्ड कक्षाओं के फार्म भरने में भी दिक्कत आएगी। साथ ही विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी। इसलिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल जल्द से जल्द खोलने की मांग को लेकर एसडीएम शिखा को एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही उन्होंने मांग उठाते हुए कि स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाए, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित ना हो। जिले की बात करें तो हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से जुड़े हुए करीब 265 प्राइवेट स्कूल हैं और इन सभी स्कूलों में डेढ़ लाख विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। स्कूल बंद होने के कारण सभी विद्यार्थी घरों में हैं। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान सुभाष, राजबीर, दिनेश, नवींद्र, रामनिवास, राजेश, अनिल गुलिया, सतीश शर्मा, जितेंद्र, सुखबीर, पितांबर, रामनिवास यादव, धर्मबीर, घनश्याम व रोशन आदि जिला उपायुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपने पहुंचे। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने स्कूलों को खोलने की मांग की। साथ ही कहा कि स्कूल बंद होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। अब प्रदूषण स्तर भी कम हो गया है। ऊपर से बोर्ड परीक्षाओं के लिए फार्म भरने भी आरंभ हो गए है। अगर स्कूल बंद रहेंगे तो कैसे बोर्ड परीक्षाओं के फार्म भरे जा सकते हैं। इसलिए जल्द से जल्द स्कूल खोले जाएं। प्राइवेट स्कूल संचालकों ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के आठवीं से 12वीं के परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया 21 नवंबर से आरंभ हो चुकी है। लेकिन सरकार ने झज्जर के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। फार्म भरने के लिए 5 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित की हुई है। इस अवधि में ही फार्म भरने होंगे। अन्य जिलों के स्कूलों में फार्म भरने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। लेकिन झज्जर के स्कूल बंद होने के कारण प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। वहीं कब तक स्कूल बंद होंगे इसका भी कोई पता नहीं। इसलिए बच्चों की पढ़ाई की तरफ भी ध्यान देकर स्कूल खोलने की अनुमति दी जाए।

chat bot
आपका साथी