गुणवत्ता होती है आइने की तरह, समय आने पर जरूर मिलेगा मौका : सीएमओ डा. संजय दहिया

सिलानी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:00 AM (IST)
गुणवत्ता होती है आइने की तरह, समय आने पर जरूर मिलेगा मौका : सीएमओ डा. संजय दहिया
गुणवत्ता होती है आइने की तरह, समय आने पर जरूर मिलेगा मौका : सीएमओ डा. संजय दहिया

सिलानी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी फोटो : 26 जेएचआर 32, 33

जागरण संवाददाता,झज्जर : पीएचसी सिलानी को मिला गुणवत्ता की श्रेणी में प्रथम स्थान मिलने को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि सिविल सर्जन डा. संजय दहिया ने किया। इस दौरान पीएचसी इंचार्ज मेडिकल ऑफिसर डा. सुमित चाहार ने कहा कि गुणवत्ता की श्रेणी में पीएचसी सिलानी ने जिले में प्रथम स्थान पाया है। सिलानी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।

मुख्यातिथि रहे सिविल सर्जन डा. संजय दहिया ने कहा कि गुणवत्ता हमेशा निखरकर सामने आती है कभी भी छुपकर नहीं रह सकती। इसलिए हम सभी दायित्व बनता है अपने कार्य क्षेत्र में मन लगाकर कार्य करें। क्योंकि गुणवत्ता एक आइने की तरह होती है जो कि समय आने पर एक ना एक दिन सभी के सामने आ ही जाती है। इस दौरान श्रेणी के जिला नोडल अधिकारी डा. मनोज कुमार सैनी, उप सिविल सर्जन डा. विकास चौधरी, उप सिविल सर्जन डा. सरिता गौरी, ढाकला सीएचसी एसएमओ डा. जसविद्र जाखड़ उप सिविल सर्जन डा. अचल त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने पीएचसी सिलानी एमओ डा. सुमित चाहार, श्याम शर्मा एलटी, मंजूबाला स्टाफ नर्स, प्रकाशो एएनएम, रोहताश व रेखा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को किया गया सम्मानित। कार्यक्रम में जिला मैनेजर डा. प्रियंका, कंसलटेंट डा. मनोज, डा. बाबूलाल, डा. पवन यादव, डा. भूपेंद्र आरबीएसके, डा. प्रियंका यादव, जिला अर्श काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा, एमपीएचडब्ल्यू आनंद शर्मा, राजेंद्र कुमार अनिल कुमार, फार्मासिस्ट रमेश शर्मा, मनोज कुमार, एलएचवी सरला देवी, फूला देवी, सरिता देवी, अन्य पीएचसी की आशा वर्कर व कर्मचारी स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी