बदमाश परमिदर उर्फ चीमा पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित

जिला में घटित जघन्य किस्म की विभिन्न आपराधिक वारदातों में अति वांछित बदमाश परमिदर उर्फ चीमा को पकड़ने के लिए 25 हजार रुपये के नगद इनाम की घोषणा की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:21 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:21 AM (IST)
बदमाश परमिदर उर्फ चीमा पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित
बदमाश परमिदर उर्फ चीमा पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित

जागरण संवाददाता, झज्जर : जिला में घटित जघन्य किस्म की विभिन्न आपराधिक वारदातों में अति वांछित बदमाश परमिदर उर्फ चीमा को पकड़ने के लिए 25 हजार रुपये के नगद इनाम की घोषणा की गई है। बता दें कि आरोपित ने 26 अगस्त 2020 को थाना बेरी के एरिया में एक व्यक्ति की हत्या तथा मार्च 2021 में थाना माच्छरौली के एरिया में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया था। उपरोक्त दोनों आपराधिक वारदातों को गंभीरता से लेते हुए यह कदम उठाया गया है।

पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल ने बताया कि हत्या व लूटपाट की जघन्य किस्म की आपराधिक वारदातों में अति वांछित बदमाश परमिदर उर्फ चीमा निवासी गांव मातन जिला झज्जर हाल को पकड़ने के लिए यह इनाम घोषित किया गया है। स्थानीय पुलिस की मदद करने वाले किसी भी व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। आमजन से उपरोक्त अति वांछित दोषी को पकड़वाने में स्थानीय पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है। उपरोक्त अतिवांछित आरोपी परमिद्र उर्फ चीमा के संबंध कोई भी सूचना मोबाईल नम्बर 8930500601, 8930500604, 8930500608, 8930500621 अथवा 8930500677 पर दी जा सकती है ।

अवैध देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपित काबू

संवाद सूत्र, बेरी : पुलिस की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपित को काबू किया है। सीआईए झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने शक के आधार पर पकड़े गए युवक की मौका पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल व एक जिदा कारतूस बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपित की पहचान अनिकेत उर्फ मिनी निवासी मकडाना दादरी के तौर पर की गई।

chat bot
आपका साथी