निजी अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन सील, चिकित्सकों ने लगाया मनमानी का आरोप

शहर के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन को सील किया गया है। प्रारंभिक तौर पर सेंटर पर आरोप लगा है कि सेंटर की ओर से भरे जाने वाले फार्म एफ में तकनीकी खामियां थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:27 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:27 AM (IST)
निजी अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन सील, चिकित्सकों ने लगाया मनमानी का आरोप
निजी अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन सील, चिकित्सकों ने लगाया मनमानी का आरोप

जागरण संवाददाता, झज्जर : शहर के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन को सील किया गया है। प्रारंभिक तौर पर सेंटर पर आरोप लगा है कि सेंटर की ओर से भरे जाने वाले फार्म एफ में तकनीकी खामियां थी। जिसकी वजह से कदम उठाया गया है। हालांकि, करीब एक पखवाड़ा पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फतेहाबाद से आई काल के बाद विभाग की आशा वर्कर, एएनएम सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें अभी पुलिस के स्तर पर जांच की जा रही हैं। तत्कालीन समय में की गई जांच के दौरान सेंटर संचालक की कोई संलिप्तता सामने नही् आई थी। लेकिन, उनके नाम का जरुर उल्लेख हुआ था। बहरहाल, वीरवार को एकाएक पहुंची टीम ने यहां की मशीन को सील किया है। पीएनडीटी अधिकारी डा. ममता वर्मा की अगुवाई में पहुंची टीम ने मशीन को सील करने की प्रक्रिया को पूरा किया है। हालांकि, टीम द्वारा उच्चाधिकारियों को दी गई रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया गया है कि जब वे क्लीनिक पर इस कार्य को कर रहे थे संचालक के स्तर पर उनके साथ बदतमीजी की गईं है। जबकि, वे तो वहां पर अपना कार्य करने के लिए गए थे। इधर, सेंटर संचालक डा. राकेश गर्ग ने कहा कि टीम के किसी भी सदस्य के साथ ना तो उन्होंने और ना ही उनकी चिकित्सक पत्नी ने दु‌र्व्यवहार किया है। सिर्फ यह पूछा गया था कि आखिर किस आधार पर यह कार्य किया जा रहा हैं। क्योंकि, प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पहुंची टीम द्वारा किसी भी स्तर पर ना तो कोई सूचना दी गई और ना ही कसूर बताया गया। जबकि, इससे पहले भी एक गिरोह की साजिश के तहत उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही हैं।

chat bot
आपका साथी