28 जगह पर हुआ पौधारोपण, कोरोना योद्धाओं की सेवा को किया नमन

- जगन्नाथ आश्रम के महंत लोकेश दास के जन्म दिवस पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बढ़ा कदम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:00 AM (IST)
28 जगह पर हुआ पौधारोपण, कोरोना योद्धाओं की सेवा को किया नमन
28 जगह पर हुआ पौधारोपण, कोरोना योद्धाओं की सेवा को किया नमन

- जगन्नाथ आश्रम के महंत लोकेश दास के जन्म दिवस पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बढ़ा कदम - अच्छे पौधों की श्रेणी में आने वाले पौधों को किया रोपित - पौधारोपण के साथ-साथ संरक्षण का दिया गया संदेश फोटो : 01 तथा 02 जागरण संवाददाता, झज्जर : गांव दुजाना निवासी जगद्गुरू स्वामी हंसादेव आचार्य के शिष्य एवं ऋषिकेश स्थित जगन्नाथ आश्रम के महंत लोकेश दास के जन्मदिवस पर जिला में 28 अलग-अलग जगह पर पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। दरअसल, एक दिन पहले महंत लोकेश दास ने अपना एक संदेश जारी करते हुए आह्वान किया था कि पिछले दिनों में जिस तरह से हम सभी ने आक्सीजन की कमी की वजह से होने वाले नुकसान को नजदीक से महसूस किया है। वैसी स्थिति अपने भारत वर्ष सहित विश्व भर में कही पर नहीं आए, के मद्देनजर पौधारोपण करना और संरक्षण करना अह्म हो जाता है। जन्म दिवस के मौके पर होने वाली पूजा एवं धार्मिक कार्यों का प्रतिफल भी उन्होंने उन कोरोना योद्धाओं को समर्पित किया। जो कि बड़ी विषम परिस्थितियों में भी सेवा करने में लगे है। महंत कहते है कि कोरोना योद्धाओं ने पहली पंक्ति में रहते हुए अहसास करवाया कि मानव सेवा जीवन की सच्ची सेवा है। बता दें कि 5 जून को दैनिक जागरण की ओर से आयोजित हुए सर्व धर्म प्रार्थना कार्यक्रम में महंत लोकेश दास ने संत समाज के साथ मिलकर मोक्षदायिनी मां गंगा में दीपदान करते हुए प्रार्थना की थी। 12 देशों में समभाव रखने वाले संत एवं योग प्रेमियों ने भी उनके साथ प्रार्थना करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के दो मिनट का मौन रखा था। बॉक्स : दुजाना में आयोजित कार्यक्रम में अस्पताल में त्रिवेणी लगा कर व छायादार वृक्ष लगाकर जन्म दिवस मनाया गया। पूर्व चेयरमेन मार्केट कमेटी मनीष शर्मा की अगुवाई में पौधों का महत्व बताते हुए कहा कि हम सभी ने व्यक्तिगत तौर पर इनके संरक्षण की भी जिम्मेवारी ली है। साथ ही सरकार से मांग करते हुए कहा कि दुजाना में जगद्गुरु स्वामी हंसादेव आचार्य के नाम से 50 बेड का अस्पताल बनना चाहिए। यहां ग्रामीणों ने मिठाई भी बांटी। इस मौके पर मुख्य रूप से सीता राम शर्मा नम्बरदार, कृष्ण लाल प्रधान, सुरेन्द्र कुमार, उमेद सिंह प्रधान, ओमप्रकाश शर्मा जी, योगेश कुमार पीके जिला सचिव, रोहतास कुमार ,पप्पू सिकन्दर, बन्नू कबाड़ी, प्रकाश कबाड़ी आदि मौजूद रहे। इधर, शहरी क्षेत्र में भी पौधारोपण करते हुए शहर से जुड़े लोगों ने अपनी भावनाएं व्यक्त की। कहा कि संत समाज हमें आदर्श जीवन जीने की कला सिखाते हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से हरि प्रकाश यादव, धर्मेंद्र बसवाल, संटी तलवार ,संजू जांगड़ा, नरेश बेडवाल, मनोज कुमार, गोपाल गोयल शोरे वाले, पं. गुलशन शर्मा आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे। आओ ऐसे पौध लगाएं जिनसे बने निरोगी जीवन : बारिश शुरू होते ही हम हर साल धरती को हरा-भरा करने का संकल्प लेकर पौधा रोपित करते हैं। यदि हम अच्छे पौधे रोपित करेंगे तो भविष्य भी स्वस्थ होगा। अच्छे पौधे जब वृक्ष बनेंगे तो वह अपनी हवा, फल, पत्ती आदि के माध्यम से समाज को फायदा पहुंचाएंगे। हर सांस को सुरक्षित करने के लिए यह जरूरी है कि औषधीय और फलदार पौधों के साथ आक्सीजन देने वाले बरगद, पीपल और नीम के अधिकाधिक पौधा लगाएं जाए। बबूल, यूकेलिप्टस समेत तमाम ऐसे पौधे है जो तैयार तो हो जाते हैं लेकिन उनकी उपयोगिता कुछ भी नहीं रहती। अच्छे पौधों में आम, अमरूद, जामुन, पीपल, बरगद, महुआ, पाकड़, शीशम, नीम, गूलर, अशोक आदि हैं। प्राचीन काल से यह अच्छे वृक्ष हमारे स्वास्थ्य को बेहतर कर रहे हैं और साथ ही पर्यावरण के साथी बने हुए हैं। इधर, महंत लोकेश दास ने कहा कि निश्चित ही प्रकृति के संतुलन के लिए पौधारोपण जरूरी है। औषधीय व फलदार पौधों के रोपित करने से आगे का भविष्य सुरक्षित होगा।

chat bot
आपका साथी