चारा काटने की मशीन में फंसा चालक, मौत

मृतक की पहचान राजस्थान के गांव रायपुरा विगर जिला सीकर निवासी 35 वर्षीय नरसिंह के रूप में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:20 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:20 PM (IST)
चारा काटने की मशीन में फंसा चालक, मौत
चारा काटने की मशीन में फंसा चालक, मौत

जागरण संवाददाता, झज्जर : गांव सिलानी में एक व्यक्ति की ट्रैक्टर चलित चारा काटने की मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान राजस्थान के गांव रायपुरा विगर जिला सीकर निवासी 35 वर्षीय नरसिंह के रूप में हुई है। जो कि राजस्थान से चारा काटने की मशीन के साथ गांव सिलानी में आया हुआ था। पुलिस ने मामलमे में इत्फाकिया कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के स्वजनों के बयान दर्ज किए हैं। जिसमें बताया कि नरसिंह पिछले करीब 10 वर्षों से यहां पर चारा काटने के लिए आता रहा है। इस बार भी वह चारा काटने के लिए ट्रैक्टर चलित चारा मशीन के साथ झज्जर आया हुआ था। जब वीरवार को नरसिंह गांव सिलानी में ट्रैक्टर चलित चारा काटने की मशीन में चारा काट रहा था तो किस कारण से उसका हाथ फंस गया। जब तक वह संभल पाता, उससे पहले दूसरा हाथ भी मशीन में फंस गया। जिसकी वजह से पूरा शरीर मशीन में चला गया। दु:खद पहलू यह रहा कि जब तक दूसरे संभाल पाते और बचा पाते, उससे पहले नरसिंह की मौत हो चुकी थी।

- जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि ट्रैक्टर चलित चारा काटने की मशीन में आने के कारण नरसिंह की मौत होने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक के स्वजनों के बयान दर्ज किए गए। जिसके आधार पर इत्फाकिया कार्रवाई की गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी