उपभोक्ता पेयजल बिल का आनलाइन करें भुगतान : श्याम अहलावत

-भीम एप या अटल सेवा केंद्र से कर सकते हैं बिल का भुगतान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:12 PM (IST)
उपभोक्ता पेयजल बिल का आनलाइन करें भुगतान : श्याम अहलावत
उपभोक्ता पेयजल बिल का आनलाइन करें भुगतान : श्याम अहलावत

जागरण संवाददाता,झज्जर :

ग्रामीण क्षेत्र के पेयजल उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अब ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अपने पेयजल कनेक्शन के बिल का भुगतान अब आनलाइन करने की सुविधा दी है। यह बात जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तहत जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला कंसलटेंट श्याम अहलावत ने झज्जर के पुराना तहसील रोड़ स्थित जल क्षेत्र में आयोजित ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों की एक दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला में कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य श्रेणी व ओबीसी परिवारों को पेयजल कनेक्शन का बिल 60 रुपये मासिक तथा अनुसूचित जाति के परिवारों को 40 रुपये मासिक पेयजल के बिल के रूप में भुगतान करना होता है। ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के पेयजल बिल 6 माह में एक बार जनरेट किए जाते हैं। पहले इन बिलो का भुगतान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय में भरना होता था या विभाग का प्रतिनिधि ग्राम स्तर पर इन्हें कलेक्ट करते थे। लेकिन ग्रामीणों की सुविधा के साथ कार्य में पारदर्शिता लाते हुए अब ये बिल आनलाइन किए जा रहे हैं। अब ग्रामीण उपभोक्ताओं के जनरेट हुए छमाही बिल उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए फोन नंबर पर मैसेज के रूप में भेजे जा रहे हैं। इन बिलों का भुगतान ग्रामीण उपभोक्ता भीम एप या अटल सेवा केंद्र के माध्यम से आनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य डिजिटल माध्यम सभी पेयजल बिल का भुगतान ग्रामीण उपभोक्ता कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से अब वीडब्ल्यूएससी कमेटी और ज्यादा सशक्त और निर्णायक भूमिका में होगी। मिशन के तहत होने वाले विभिन्न जल योजना से संबंधित कार्य की मानिटरिग कमेटी सदस्य करें और यदि कोई अनियमितता सामने आती है तो तुरंत संबंधित जेई,उपमंडल अभियंता या कनिष्ठ अभियंता को शिकायत करें। इस अवसर पर ग्राम सचिव, बीआरसी, जेई, पंच, सरपंच, आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, एएनएम, चौकीदार, पंप आपरेटर आदि कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी