महिला पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के चलते बढ़ी सवारियां, चलानी पड़ी अतिरिक्त बसें

-करीब आधा दर्जन अतिरिक्त बसों को चंडीगढ़ रूट पर किया रवाना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:20 PM (IST)
महिला पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के चलते बढ़ी सवारियां, चलानी पड़ी अतिरिक्त बसें
महिला पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के चलते बढ़ी सवारियां, चलानी पड़ी अतिरिक्त बसें

जागरण संवाददाता,झज्जर :

18 व 19 सितंबर को हरियाणा पुलिस महिला कांस्टेबल की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा को लेकर महिला परीक्षार्थियों में भी उत्साह है। शनिवार को शाम की शिफ्ट में तथा रविवार को सुबह व शाम की शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है। इस परीक्षा को लेकर झज्जर से जाने वाले परीक्षार्थियों का खासा उत्साह दिखाई दिया। जिस कारण झज्जर बस स्टैंड पर भी महिला परीक्षार्थियों की भीड़ देखने को मिली। जिसके कारण करीब आधा दर्जन अतिरिक्त बसें चंडीगढ़ रूट पर चलानी पड़ी। ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो। सामान्यत: दिनों के मुकाबले शनिवार को सबसे अधिक सवारियों की संख्या चंडीगढ़ रूट पर जाने वाली बसों में दिखाई दी।

रोडवेज विभाग ने महिला पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के चलते अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया हुआ है। ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना उठानी पड़े। अधिकतर परीक्षार्थियों की परीक्षा भी चंडीगढ़ रूट पर पड़ने वाले जिलों में ही रही। इसलिए, इन रूटों पर चलने वाली बसों में सवारियों की संख्या अतिरिक्त रही। परीक्षा को देखते हुए विभाग पहले ही व्यवस्था की हुई थी। जिससे कि किसी भी परीक्षार्थी को दिक्कत न हो और समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाए। रविवार के लिए भी अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की हुई है। साथ ही झज्जर बस स्टैंड से परीक्षार्थियों को लेकर जाने वाली स्पेशल बसों की वापसी का भी समय यही रहेगा कि परीक्षार्थी अपनी परीक्षा समाप्त करके वापस इन बसों में सवार होकर घर लौट सकें। बस स्टैंड पर सुबह से ही महिला परीक्षार्थी पहुंचने लगे थे। बस स्टैंड पर पहुंचने वाली सवारियों में महिला परीक्षार्थियों की तादाद भी अच्छी रही। -झज्जर बस स्टैंड के एसएस प्रमोद ने बताया कि हरियाणा पुलिस महिला कांस्टेबल परीक्षा के चलते अतिरिक्त बसें चलाने की व्यवस्था की गई है। काउंटर पर हर समय बस मौजूद रखी गई। एक बस रवाना होने के बाद दूसरी को लगाया गया। बस में सवारियों की संख्या होते ही उसे रवाना कर दिया गया। रविवार को भी अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी