सीवर व पानी की लाइन दबाने के बाद नहीं की परनाला रोड की मरम्मत, उबड़-खाबड़ सड़क को परेशान लोग अब खुद ही समतल करने में जुटे

अमृत योजना के तहत सीवर व पानी की लाइन दबाने के लिए उखाड़े गए परनाला रोड की अब तक मरम्मत नहीं की गई है। उबड़-खाबड़ रोड से हर रोज परेशानी झेल रहे लोगों ने अब खुद ही

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:37 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:37 AM (IST)
सीवर व पानी की लाइन दबाने के बाद नहीं की परनाला रोड की मरम्मत, उबड़-खाबड़ सड़क को परेशान लोग अब खुद ही समतल करने में जुटे
सीवर व पानी की लाइन दबाने के बाद नहीं की परनाला रोड की मरम्मत, उबड़-खाबड़ सड़क को परेशान लोग अब खुद ही समतल करने में जुटे

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : अमृत योजना के तहत सीवर व पानी की लाइन दबाने के लिए उखाड़े गए परनाला रोड की अब तक मरम्मत नहीं की गई है। उबड़-खाबड़ रोड से हर रोज परेशानी झेल रहे लोगों ने अब खुद ही अपने मकानों व दुकानों के सामने इसे समतल करना शुरू कर दिया है। मगर अब भी रोड में कई जगह गड्ढ़े रह गए हैं। इस कारण एक तो रोड संकरा हो गया है तथा दूसरा यहां पर दिनभर धूल उड़ती रहती है। इससे यहां से गुजरने वाले लोग खासे परेशान हैं। लोगों ने नगर परिषद से इस रोड की मरम्मत करके सफाई का काम सुचारू रूप से कराने की मांग की है ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। परनाला रोड पर पड़ने वाले रामनगर निवासी राजेंद्र सैनी, सोनू सैनी, दुकानदार ललित जैन, पारस, सुरेंद्र आदि ने बताया कि एक माह पहले यह रोड सीवर लाइन के लिए उखाड़ा गया था। उससे पहले इसी रोड के एक तरफ पानी की लाइन भी दबाई गई थी। उस समय भी रोड उखाड़ा गया था, मगर सीवर लाइन दबाते समय रोड को काफी गहराई व चौड़ाई में उखाड़ दिया था। सीवर लाइन दबाने के बाद संबंधित ठेकेदार की ओर से इसे समतल करके मरम्मत करने की बजाय ज्यों का त्यों का छोड़ दिया। ऐसे में लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है। दूसरा यहां पर वाहनों की आवाजाही से दिनभर धूल उड़ती रहती है, जिससे लोग परेशान हैं। कई दिन तक प्रतीक्षा करने के बाद अब उन्होंने खुद ही अपने मकानों व दुकानों के सामने से इस रोड को मिट्टी डालकर समतल करने का काम किया है। मगर बरसात आने पर पूरी सड़क कीचड़ से सन जाती है। उन्होंने नगर परिषद से इस रोड की मरम्मत कराने की मांग की है।

स्ट्रीट लाइट खराब, शाम होते ही छा जाता है अंधेरा

सतीश, सोनू दलाल, सचिन आदि ने बताया कि इस रोड की स्ट्रीट लाइटें भी खराब हैं। यहां शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। स्ट्रीट लाइटों को लेकर ऑनलाइन शिकायत करते हैं तो इसकी कोई सुनवाई नहीं होती। ऐसे में रात के समय उबड़-खाबड़ इस रोड से गुजरना काफी खतरनाक है। कई लोग इस रोड पर चोटिल हो चुके हैं। लोगों ने इस रोड की सभी स्ट्रीट लाइटें ठीक करने की मांग की है। परनाला रोड की मरम्मत जल्द ही करवाई जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारी को दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। स्ट्रीट लाइटों को भी जल्द ही ठीक करवाया जाएगा। लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

अतर सिंह, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद, बहादुरगढ़।

chat bot
आपका साथी