गांव झांसवा में पेड़ों की अवैध कटाई से आहत होकर पंच ने दिया इस्तीफा

- लगाया आरोप ठेकेदार ने पंचायत के साथ मिलीभगत करते हुए कटवाए पेड़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:50 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:50 AM (IST)
गांव झांसवा में पेड़ों की अवैध कटाई से आहत होकर पंच ने दिया इस्तीफा
गांव झांसवा में पेड़ों की अवैध कटाई से आहत होकर पंच ने दिया इस्तीफा

- लगाया आरोप, ठेकेदार ने पंचायत के साथ मिलीभगत करते हुए कटवाए पेड़

- एक सीमेंट कंपनी के लिए डाले जा रहे बिजली के पोल

- बीडीपीओ निशा तंवर को सौंपा इस्तीफा, इधर बीडीपीओ ने सरपंच से लिखित में मांगा जवाब फोटो : 21 तथा 22 जागरण संवाददाता, झज्जर : क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव झांसवा के वार्ड नंबर 4 से निर्विरोध चुने गए पंच प्रदीप कुमार ने बीडीपीओ निशा तंवर को अपना इस्तीफा सौंपा है। प्रदीप कुमार का आरोप है कि एक सीमेंट कंपनी के लिए ठेकेदार द्वारा बिजली की लाइन डाली जा रही है। लाइन को डालने के लिए 50 से अधिक हरे पेड़ों को काटा गया है। जब पेड़ काटने की अनुमति आदि के बारे में पूछा गया तो संबंधित ठेकेदार वहां पर सामान छोड़कर मौके से भाग गया। इधर, प्रदीप ने जब अपने स्तर पर वन विभाग से पेड़ काटे जाने की अनुमति के बारे में पता किया तो वहां से भी उन्हें इस संदर्भ में यह पुख्ता नहीं हो पाया कि पेड़ अनुमति लेकर काटे जा रहे थे। बहरहाल, हरे पेड़ों को काटे जाने का विषय से विवाद बनने लगा है। बॉक्स :

दरअसल, एपीसीपीएल एवं सीएलपी द्वारा झाड़ली एवं खानपुर खुर्द क्षेत्र में पॉवर प्लांट लगाए जाने के बाद बड़ी मात्रा में ऐश निकल रही है। ऐश की बड़ी उपलब्धता हो पाने की वजह से ही क्षेत्र में कई सीमेंट कंपनियां पहले से कार्य कर रही है और नई आने की संभावनाएं भी निरंतर बनी रहती है। इन दिनों में भी यहां पर एक सीमेंट कंपनी का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। बताते है कि कंपनी के लिए ठेकेदार की मार्फत बिजली की लाइन डाले जाने का कार्य करवाया जा रहा है। जिसके लिए गांव झांसवा की बणी के क्षेत्र में बड़े पोल लगाने के लिए 50 से अधिक पेड़ काटे गए है। विषयानुसार ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है। आरोप लगाते हुए कहा जा रहा है कि ठेकेदार ने पंचायत के स्तर पर मिलीभगत करते हुए ऐसा किया है। जिसकी वजह से नाराज हुए पंच की ओर से शिकायत दर्ज कराकर इस्तीफा दिया गया है। - मामला संज्ञान में आया है। सरपंच से लिखित रूप से जवाब मांगा गया है। उम्मीद है कि सोमवार को जवाब आ जाएगा। अगर किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही हुई है तो नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

निशा तंवर, बीडीपीओ, मातनहेल

chat bot
आपका साथी