सांखोल में बुखार का प्रकोप, ग्रामीणों की मांग पर नहीं हो रही फागिग

- बीडीपीओ ने कहा सभी ग्राम सचिवों को दिए गए आदेश दो दिन बाद शुरू होगी गांवों में फागिग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:42 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:42 PM (IST)
सांखोल में बुखार का प्रकोप, ग्रामीणों की मांग पर नहीं हो रही फागिग
सांखोल में बुखार का प्रकोप, ग्रामीणों की मांग पर नहीं हो रही फागिग

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

पूरे जिले में डेंगू महामारी फैली हुई है। अब तक 60 से ज्यादा केस डेंगू के आ चुके हैं। गांव सांखोल में भी सरकारी रिकार्ड के अनुसार डेंगू के दो केस हैं लेकिन गांव में 50 से ज्यादा लोगों को बुखार है। निजी लैब से जांच में इन सभी को डेंगू बताया जा रहा है। बुखार के इस प्रकोप के बीच ग्रामीणों की ओर से लगातार फागिग व मच्छर मार दवा का छिड़काव करने की मांग की जा रही है लेकिन एसडीएम के आदेश पर एक दिन शहरी क्षेत्र के नगर परिषद प्रशासन ने ही फागिग की। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद पंचायत विभाग ने फागिग के लिए कोई कदम नहीं उठाया। सांखोल की संघर्षशील जनकल्याण सेवा समिति के प्रधान संजय ने बताया कि गांव में बुखार का प्रकोप है। उन्होंने गांव में फागिग के लिए ग्राम पंचायत व ग्राम सचिव से संपर्क किया था। मगर दोनों ने ग्राम पंचायत के पास कोई बजट न होने की बात कही। बाद में उन्होंने बताया कि वे सिर्फ मशीन दे सकते हैं। फोगिग करने वाले व्यक्ति व तेज का खर्च ग्रामीणों को स्वयं वहन करना पड़ेगा। इस बारे में ग्राम सचिव प्रदीप से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि फागिग कराना स्वास्थ्य विभाग का काम है। वे इस मामले में कुछ नहीं कर सकते। अगर अधिक जानकारी चाहिए तो बीडीपीओ से बात करें। बाद में जब बीडीपीओ युद्धवीर से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि खंड के हर गांव में फागिंग कराने की जिम्मेदारी पंचायत विभाग की है। मैंने संबंधित ग्राम सचिवों को इस बारे में निर्देश भी दे रखे हैं। गांव में दो-तीन दिन में फागिग शुरू करवा दी जाएगी। अगर ग्राम सचिव प्रदीप ने फोगिग करने से मना किया है तो वे इस मामले में उनसे स्पष्टीकरण लेकर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

chat bot
आपका साथी