मंडियों में पहुंचा 2445 टन बाजरा, 2438.4 टन ही खरीदा

-प्राइवेट मंडियों में बाजरा बेच रहे किसान मिल रही कम कीमत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:40 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:40 PM (IST)
मंडियों में पहुंचा 2445 टन बाजरा, 2438.4 टन ही खरीदा
मंडियों में पहुंचा 2445 टन बाजरा, 2438.4 टन ही खरीदा

जागरण संवाददाता, झज्जर :

बाजरे की सरकारी खरीद तो शुरू नहीं हो पाई, लेकिन प्राइवेट खरीद चल रही है। जिला की तीन मंडियों में आढ़तियों द्वारा बाजरे की प्राइवेट खरीद की जा रही है। जिस कारण किसानों को एमएसपी से काफी कम कीमत मिल पा रही है। अब तक जिले की तीनों मंडियों में कुल 2445 टन बाजरा पहुंचा है और 2438.4 टन बाजरे की खरीद हुई है। बाजरे की खरीद सबसे अधिक झज्जर अनाज मंडी में की जा रही है। झज्जर अनाज मंडी में प्रतिदिन 100 से अधिक किसान बाजरा लेकर पहुंचने लगे हैं। वहीं धान की बात करें तो दो मंडियों में 1786 टन धान पहुंचा है और 1685 टन की खरीद हो पाई है।

किसानों को पहले बाजरे की सरकारी खरीद शुरू होने का इंतजार था, लेकिन अब किसान प्राइवेट मंडी में बाजरा बेचने के लिए पहुंचने लगे हैं। सरकारी खरीद शुरू नहीं होने के कारण बाजरे की उचित कीमत भी नहीं मिल पा रही। जहां सरकार ने 2250 रुपये एमएसपी घोषित किया था। वहीं मंडी में किसानों को बाजरे का भाव 1100-1400 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल रही है। हालांकि सरकार भावांतर भरपाई योजना के तहत प्रति क्विंटल के हिसाब से 600 रुपये की राशि देने की बात कह रही है। इससे किसानों का घाटा कम होगा, लेकिन पूर्णयता पूर्ति तो नहीं हो पा रही।

जिले की तीन मंडियों में बाजरा प्राइवेट खरीद चल रही है। जिला मुख्यालय स्थित झज्जर अनाज मंडी, बहादुरगढ़ मंडी व बेरी अनाज मंडी में बाजरे की प्राइवेट खरीद शुरू हो पाई है। अभी तक कुल 2438.4 टन बाजरे की खरीद हो चुकी है। जबकि 2445 टन बाजरा मंडियों में पहुंच चुका है। जिसमें से सबसे अधिक बाजरे की खरीद झज्जर अनाज मंडी में हुई है। झज्जर अनाज मंडी में 2278 टन बाजरे की खरीद की गई है। वहीं बेरी अनाज मंडी में 152 टन व बहादुरगढ़ मंडी में 8.4 टन बाजरा खरीदा गया है। मंडियों में 1278 मीट्रिक टन बाजरे का उठान भी हो चुका है। तीनों मंडियों में कुल 941 किसानों का बाजरा खरीदा गया है। वहीं धान खरीद की बात करें तो जिले की दो मंडियों बेरी व मातनहेल अनाज मंडी में धान की खरीद जारी है। अब तक जिले की दोनों मंडियों में कुल 1786 टन धान पहुंचा है। इसमें से 1685 टन बेरी अनाज मंडी में व 101 टन मातनहेल अनाज मंडी में पहुंचा है। अब तक कुल 1087 टन धान की खरीद हो पाई है। जो बेरी अनाज मंडी में एफसीआइ द्वारा की गई हे। वहीं उठान की बात करें तो 797 टन धान का उठान हो चुका है। धान खरीद को लेकर बेरी मंडी में ही अधिक किसान पहुंच रहे हैं। बेरी मंडी में अब तक कुल 239 किसान धान लेकर पहुंच चुके हैं।

chat bot
आपका साथी