एनसीआर नहर में नहाने आए चार दोस्तों में से एक डूबा, तलाश में जुटी पुलिस

गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से युवक की तलाश जारी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:20 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:20 AM (IST)
एनसीआर नहर में नहाने आए चार दोस्तों में से एक डूबा, तलाश में जुटी पुलिस
एनसीआर नहर में नहाने आए चार दोस्तों में से एक डूबा, तलाश में जुटी पुलिस

संवाद सूत्र,बादली : दिल्ली से बादली एनसीआर नहर में नहाने आए चार दोस्तों में से एक डूब गया। घटना शुक्रवार देर शाम की है, जब चार दोस्त बादली स्थित एनसीआर नहर में नहाने के लिए पहुंचे। जब वे नहर में उतरे तो तेज बहाव होने के कारण वे बहने लगे। उनमें से तीन दोस्त बाहर निकल आए। जबकि एक दोस्त तेज बहाव के कारण नहर से बाहर नहीं निकल पाया। तीनों दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। गोताखोरों व आसपास के लोगों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है।

जांच अधिकारी एसआइ कृष्ण ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को सूचना मिली थी कि चार दोस्त बादली स्थित एनसीआर नहर में नहाने के लिए बाइक पर सवार होकर दिल्ली से आए थे। एनसीआर नहर में नहाते समय चारों दोस्तों में से एक युवक डूब गया, जबकि तीन दोस्त बच गए। डूबे हुए युवक की पहचान नजफगढ़ के गांधी पार्क दीनपुर निवासी 16 वर्षीय निखिल पुत्र अनिल के रूप में हुई है। बताया जाता है कि चारों दोस्तों में से तीनों को तैरना आता था। निखिल तेज बहाव के कारण पानी में बह गया। दोस्तों ने भी अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं मिला। इस पर तीनों दोस्त बादली थाना में पहुंचे और इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही बादली थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची ओर सर्च अभियान चलाया। डूबे हुए युवक की तलाश के लिए गोताखोर जुटे हुए हैं। वहीं आसपास के युवकों की भी मदद ली जा रही है। लेकिन घंटों तलाश के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस युवक की तलाश के लिए प्रयास कर रही है।

chat bot
आपका साथी