एक लाख 21 हजार 528 लोगों को लग चुका कोरोना वैक्सीन का टीका

- टीकाकरण के लिए लोगों को किया जा रहा प्रेरित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:30 AM (IST)
एक लाख 21 हजार 528 लोगों को लग चुका कोरोना वैक्सीन का टीका
एक लाख 21 हजार 528 लोगों को लग चुका कोरोना वैक्सीन का टीका

- टीकाकरण के लिए लोगों को किया जा रहा प्रेरित फोटो : 21 जेएचआर 9, 10 जागरण संवाददाता,झज्जर : कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है। ताकि, अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा सके। अब तक जिले में कुल एक लाख 21 हजार 528 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लग चुका है। जिनमें से बुधवार को कुल 1429 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया। टीकाकरण करवाने वालों में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग व 45-59 वर्षीय लोग सबसे अधिक आते हैं। हालांकि अभी दूसरी डोज लेने वालों की संख्या कम है। जिले में कुल टीकाकरण करवाने वालों की बात करें तो 14 फीसद से भी कम लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 जनवरी से जिले में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। वहीं अब तक जिले में 121528 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लग चुका है। इनमें से 105302 लोगों ने पहला व 16226 लोगों ने दूसरा टीका लगवाया है। बॉक्स :

मौजूदा आंकड़ों के अनुसार 60 वर्ष से अधिक उम्र के सबसे आगे हैं, वह चाहे पहली डोज हो या फिर दूसरी डोज। जिले में सबसे अधिक 60 वर्ष से अधिक 55 हजार 894 बुजुर्गों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज व 8 हजार 335 बुजुर्गों ने दूसरी डोज ली है। डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजीव मलिक ने बताया कि अब तक टीकाकरण करवाने वाले सभी स्वस्थ हैं। इसलिए सभी लाभार्थियों को टीकाकरण करवाना चाहिए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी लोगों को जागरूक कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य है कि प्रत्येक लाभार्थी को टीकाकरण हो और उसे कोई परेशानी भी ना हो। इसके लिए लाभार्थियों की सुविधा अनुसार वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं। अब तक इन लोगों को लग चुकी वैक्सीन

हेल्थ वर्कर को पहली डोज : 5132 हेल्थ वर्कर को दूसरी डोज : 3413 फ्रंट लाइन वर्कर को पहली डोज : 4646 फ्रंट लाइन वर्कर को दूसरी डोज : 2251 45-50 वर्षीय लोगों को पहली डोज : 39630 45-50 वर्षीय लोगों को दूसरी डोज : 2227 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को पहली डोज : 55894 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को दूसरी डोज : 8335 अब तक लगी पहली डोज : 105302 अब तक लगी दूसरी डोज : 16226 अब तक लगी कुल वैक्सीन : 121528

chat bot
आपका साथी