जरा सी बारिश होते ही ओमेक्स सिटी में हो रहा जलजमाव, नहीं हो रही पानी की निकासी, लोग परेशान

कई दिनों पहले हुई बारिश का पानी ओमेक्स सिटी में अभी भी भरा हुआ है। लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी यहां से आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:00 AM (IST)
जरा सी बारिश होते ही ओमेक्स सिटी में हो रहा जलजमाव, नहीं हो रही पानी की निकासी, लोग परेशान
जरा सी बारिश होते ही ओमेक्स सिटी में हो रहा जलजमाव, नहीं हो रही पानी की निकासी, लोग परेशान

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

कई दिनों पहले हुई बारिश का पानी ओमेक्स सिटी में अभी भी भरा हुआ है। लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी यहां से आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को यहां से पानी की निकासी के लिए मांग की गई है। कोई सुनवाई नहीं हो रही। पानी की निकासी न होने से यहां के लोगों का जीना मुहाल होता जा रहा है। ओमेक्स सिटी निवासी महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि ऐसा नहीं है कि ओमेक्स सिटी की सड़कों पर पहली बार बारिश में पानी जमा हुआ है। यहां के एस प्लस 4 के सामने हल्की सी बारिश में भी काफी पानी इकट्ठा हो जाता है। पिछले दिनों हुई तेज बारिश के बाद तो यहां हालात बद से बदतर हो गए हैं। अब लोग लगातार ओमेक्स कंपनी के अधिकारियों को कोस रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारियों से यहां पंप सैट लगाकर पानी की निकासी की मांग कर रहे हैं। सुनवाई न होने से ओमेक्स वासी खासे परेशान हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि बारिश का पानी लगातार भरा रहने से गर्मी और उमस के मौसम में बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। यदि जल्द ही पानी की निकासी के कोई खास इंतजाम नहीं किए गए तो यहां भयंकर बीमारी फैल जाएंगी। लोगों का कहना है कि उन्होंने यहां मकान रहने के लिए खरीदे थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि बरसात के दिनों में यहां पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उनका कहना है कि जब कंपनी की ओर से मकान, फ्लैट दिए जा रहे थे तो हर सुविधा देने का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन अब ढाक के तीन पात वाली स्थिति हो रही है। न तो सुविधाएं मिल रही हैं और न समस्याएं दूर करने वाला कोई आगे आ रहा है। ऐसे में परेशान होने के सिवाय उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। लोगों से प्रशासन से पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी