अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या, समय से पहले ही होने लगता है खाली

- कोरोना महामारी के चलते अस्पताल में घट गई थी मरीजों की संख्या

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:50 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:50 AM (IST)
अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या, समय से पहले ही होने लगता है खाली
अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या, समय से पहले ही होने लगता है खाली

- कोरोना महामारी के चलते अस्पताल में घट गई थी मरीजों की संख्या फोटो : 14 जेएचआर 5, 6 जागरण संवाददाता,झज्जर :

अब अस्पताल में फिर से मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। जो कोरोना महामारी के चलते काफी घट गई थी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहले ओपीडी के समय में भी बदलाव किया गया था। जहां सुबह आठ से 11 बजे तक ही ओपीडी खुलती थी। अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के चलते ओपीडी का समय भी बढ़ा दिया गया है। फिलहाल सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी का समय कर दिया गया है। ओपीडी पूरे समय खुलने के चलते मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसकी एक झलक सोमवार को जिला अस्पताल में देखने को मिला। सोमवार को ओपीडी बढ़ने का एक कारण यह भी था कि छुट्टी के बाद ओपीडी खुलने पर सामान्य के मुकाबले मरीजों की संख्या अधिक रहती है।

सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 550 से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे। जो पहले 300 तक सिमट कर रह जाते थे। वीं एक समय था, जब कोरोना संक्रमण के चलते काफी कम और बहुत जरूरी मरीज ही आते थे और ओपीडी भी दिन में तीन घंटे ही खुलती थी। फिलहाल ओपीडी में आ रहे मरीजों में से अधिकतर मरीज महिला रोगों से संबंधित या मौसमी बीमारियों से संबंधित होते हैं। इधर, कोरोना महामारी को देखते हुए भी भीड़ को नियंत्रण करन के लिए भी व्यवस्था की हुई है। जहां मरीजों का रजिस्ट्रेशन करके पर्चियां बनाई जाती है, वहां पर दो लाइनें (महिला व पुरुष) की बनाई गई है। वहीं उचित दूरी रखें, इसके लिए एक कर्मचारी की भी ड्यूटी लगी हुई है। वहीं चिकित्सक रूप के अंदर भी मरीज को अधिक जरूरी होने पर ही प्रवेश मिलता है। अधिकतम मरीजों को रूम के बाहर खड़े रहकर ही अपनी बीमारी बतानी पड़ती है। इसके लिए चिकित्सक रूम के बाद रस्सी लगाई गई है। जिससे कि कोई भी अंदर ना घुसे। यह व्यवस्था भी कोरोना महामारी को देखते हुए की गई है। हालांकि दोपहर 12 बजे बाद मरीजों की संख्या में काफी कमी देखने को मिलती है। जो मरीज आते हैं वे अधिकतर सुबह के समय ही आते हैं।

chat bot
आपका साथी