अब राजकीय माडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में बच्चे इंट्रेक्टिव डिस्पले बोर्ड से करेंगे पढ़ाई

राजकीय माडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों को मास्टर ट्रेनर देंगे प्रशिक्षण प्रदेश के 1418 राजकीय माडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों में से 28 जिला झज्जर के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:40 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:40 AM (IST)
अब राजकीय माडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में बच्चे इंट्रेक्टिव डिस्पले बोर्ड से करेंगे पढ़ाई
अब राजकीय माडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में बच्चे इंट्रेक्टिव डिस्पले बोर्ड से करेंगे पढ़ाई

जागरण संवाददाता, झज्जर :

अब प्रदेश के राजकीय माडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों में विद्यार्थी इंट्रेक्टिव डिस्पले बोर्ड से पढ़ाई करते नजर आएंगे। इन स्कूलों में अध्यापक पढ़ाई के लिए साधारण ब्लैक बोर्ड के स्थान पर इंट्रेक्टिव डिस्पले बोर्ड का इस्तेमाल करेंगे। बच्चों की पढ़ाई को भी डिजिटल माध्यम से रोचक व आकर्षक बनाने की तैयारी चल रही हैं। जिसके लिए प्रदेश भर के राजकीय माडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों को भी प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा। योजना के तहत सरकार ने प्रदेश के 1418 राजकीय माडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों को चुना है। जिनमें मुख्य अध्यापक व एक अन्य अध्यापक को प्रशिक्षण दिया जाएगा।ताकि, मुख्य अध्यापक सहित दोनों अध्यापक इंट्रेक्टिव डिस्पले बोर्ड पर अच्छे से काम कर सकें और स्कूलों का संचालन बेहतर ढंग से हो तथा विद्यार्थियों को भी बेहतर शिक्षा मिलें। इसको लेकर प्रदेश स्तर पर मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए हैं।

बॉक्स : मास्टर ट्रेनर अब प्राइमरी स्कूलों के मुख्य अध्यापक व एक अन्य अध्यापक को ट्रेनिग देंगे। इसके लिए प्रदेश में कुल 140 मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए हैं। जिनमें से 3 मास्टर ट्रेनर झज्जर जिला के हैं।राजकीय माडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों की बात करें तो जिला से 28 स्कूलों को सूची में शामिल किया हैं, जिनके मुख्य अध्यापक सहित दो अध्यापक इन मास्टर ट्रेनरों से प्रशिक्षण लेंगे। इसके लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी करके प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश दिए हैं। ताकि प्रशिक्षण कार्य जल्दी ही करवाया जा सके।

बाक्स : प्रदेश के चुने गए राजकीय माडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों की बात करें तो सबसे अधिक हिसार जिले में हैं। प्रदेश के 1418 स्कूलों में से कुल 119 स्कूल हिसार जिले के हैं। वहीं प्रदेश में दूसरे नंबर पर सिरसा के 113 व तीसरे नंबर पर गुरुग्राम के 109 स्कूल शामिल हैं। वहीं सबसे कम स्कूलों की बात करें तो चरखी दादरी जिले के केवल 19 स्कूल ही हैं। वहीं महेंद्रगढ़ के 26 और रेवाड़ी व झज्जर के 28-28 स्कूल शामिल किए गए हैं।

प्रदेश के 140 मास्टर ट्रेनर तैयार

बाक्स :

राजकीय माडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों को प्रशिक्षण देने से पूर्ण मास्टर ट्रेनर तैयार किए हैं। जिनकी जिला वाइज राजकीय माडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों को ट्रेनिग देना है। इसके लिए प्रदेश में कुल 140 मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए हैं। जिनमें से 3 मास्टर ट्रेनर झज्जर जिले से हैं। जो अब राजकीय माडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों के मुख्य अध्यापक सहित दो अध्यापकों को ट्रेनिग देंगे।

बाक्स :

जिला राजकीय माडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों की संख्या

अंबाला 41

भिवानी 68

चरखी दादरी 19

फरीदाबाद 95

फतेहाबाद 87

गुरुग्राम 109

हिसार 118

झज्जर 28

जींद 87

कैथल 89

करनाल 66

कुरुक्षेत्र 44

महेंद्रगढ़ 26

नूंह 74

पलवल 61

पंचकूला 55

पानीपत 58

रेवाड़ी 28

रोहतक 53

सिरसा 113

सोनीपत 51

यमुनानगर 48

- राजकीय माडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों के मुख्य अध्यापक व एक अन्य अध्यापक को मास्टर ट्रेनर पढ़ाई संबंधित प्रशिक्षण देंगे। इसके लिए जिले के तीन मास्टर ट्रेनर चुने गए हैं। प्रशिक्षण के दौरान राजकीय माडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को बेहतर पढ़ाई संबंधित समझाया जाएगा। साथ ही इंट्रेक्टिव डिस्पले बोर्ड के इस्तेमाल को भी बताएंगे।

दिलजीत सिंह, डीईईओ, झज्जर।

chat bot
आपका साथी