उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वालों को समारोह में मिला सम्मान

- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने किया उत्साहवर्धन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 07:20 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 07:20 AM (IST)
उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वालों को समारोह में मिला सम्मान
उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वालों को समारोह में मिला सम्मान

- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने किया उत्साहवर्धन फोटो : 08

जागरण सवांददाता, झज्जर : 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर झज्जर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। साथ ही परेड व झांकी प्रदर्शन में बेहतर स्थान रखने वाली टीम को मुख्यातिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव द्वारा सम्मानित किया गया। बता दे कि यादव ने उपायुक्त जितेंद्र कुमार व एसपी राजेश दुग्गल के साथ मार्च पास्ट व परेड के कमांडर डीएसपी नरेश कुमार के नेतृत्व में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने वाली झज्जर जिला महिला पुलिस की टुकड़ी को प्रथम, एनसीसी सीनियर विग की टुकड़ी को द्वितीय व एनसीसी जूनियर विग की टुकड़ी को तृतीय स्थान पर आने पर सम्मानित किया। वहीं झांकी प्रदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद के तत्वाधान में तैयार झांकी को प्रथम, जनस्वास्थ्य विभाग की झांकी को द्वितीय व महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी को तृतीय स्थान मिलने पर मुख्यातिथि ने शील्ड भेंटकर सम्मानित किया। बॉक्स :

मुख्यातिथि यादव ने मुस्कान जून, वंशिका, अनिता गुप्ता, प्राची धनखड़, सागर अहलावत, प्रियंाशु डबास, रविद्र, मोहित, दीपक राज्याण, राकेश कुमार, डा. ज्योति दूहन, डा.सुधीर, जगदीश औषधीकारक, डा.अजय, डा. हसराज, सोनू लैब टेक्निशियन, सुधीर धनखड़, विनोद कुमार, राजेंद्र, एसआइ सत्यवान, ईएचसी राजेश, मुख्य सिपाही प्रदीप, निरीक्षक जितेंद्र, एएसआइ पवन, मुख्य सिपाही मुकेश, सिपाही प्रदीप, निरीक्षक मनोज कुमार, एएसआइ अमित, देंवेंद्र, मुख्य सिपाही बलराज, सुनील, रेडक्रास सोसायटी सचिव प्रदीप कुमार, श्याम लोकहित समिति के नरेश कौशिक, प्राचार्य जोगेंद्र, अध्यापक सोमबीर, जेई श्रीकिशन, सरपंच पुष्कर सहित नागरिक अस्पताल बेरी, मेडिकेयर हास्पिटल व एडवांटा हास्पिटल के संचालकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाली स्कूल के विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मप्रकाश राणा व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह की देखरेख में हुआ।

chat bot
आपका साथी