निजी अस्पताल के चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट, नर्सिग स्टाफ सहित जिला भर में संक्रमण के 19 नए मामले

संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सैंपलिग का दायरा बढ़ाया जा रहा है। 19 केंद्रों पर चल रही सैंपलिग की व्यवस्था सहित वीरवार को लघु सचिवालय में कार्यरत स्टाफ की सैंपलिग भी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 08:00 AM (IST)
निजी अस्पताल के चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट, नर्सिग स्टाफ सहित जिला भर में संक्रमण के 19 नए मामले
निजी अस्पताल के चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट, नर्सिग स्टाफ सहित जिला भर में संक्रमण के 19 नए मामले

जागरण संवाददाता, झज्जर : संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सैंपलिग का दायरा बढ़ाया जा रहा है। 19 केंद्रों पर चल रही सैंपलिग की व्यवस्था सहित वीरवार को लघु सचिवालय में कार्यरत स्टाफ की सैंपलिग भी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई है। विशेष तौर पर पीपीई किट से सज्ज होकर पहुंची टीम ने स्टाफ के सदस्यों के सैंपल लिए हैं। तय प्रक्रिया के तहत सैंपलिग की गई। इधर, ग्रामीण क्षेत्रों में भी जांच का दायरा काफी बढ़ाया गया है।

शहरी क्षेत्र से निरंतर आ रहे सामने

पिछले कई दिनों तक लगे विराम के बाद अब शहरी क्षेत्र से संक्रमितों के केस रिपोर्ट हो रहे है। वीरवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक हरिपुरा मौहल्ला में कबाड़ी का काम करने वाला एक व्यक्ति, सुभाष नगर में रहने वाला एक सरकारी कर्मचारी सहित जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल का चिकित्सक एवं दो र्निसंग स्टाफ सदस्य कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए है।इस अस्पताल से पहले भी चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ सदस्य कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हो चुके है। इसी क्रम में सिलाना गांव निवासी एक फिजियोथेरेपिस्ट एवं एक अन्य उनकी टीम से भी कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुआ है। इधर, कुल 6 लोग स्वस्थ घोषित किए गए हैं। मौजूदा समय में जिला में अब 145 पॉजिटिव केस एक्टिव केस हैं।

chat bot
आपका साथी