नाइट डोमिनेशन : चार पेट्रोल पंपों पर लूट व हत्या का मुख्य आरोपित सहित 7 काबू

-नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान पुलिस ने जांचे 2091 वाहन 67 के चालान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:50 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:50 AM (IST)
नाइट डोमिनेशन : चार पेट्रोल पंपों पर लूट व हत्या का मुख्य आरोपित सहित 7 काबू
नाइट डोमिनेशन : चार पेट्रोल पंपों पर लूट व हत्या का मुख्य आरोपित सहित 7 काबू

-नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान पुलिस ने जांचे 2091 वाहन, 67 के चालान फोटो : 12 जेएचआर 12 जागरण संवाददाता,झज्जर :

विशेष नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत झज्जर पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में अति वांछित एक आरोपित को अवैध हथियार के साथ काबू किया। गांव रूडियावास निवासी एक व्यक्ति की हत्या तथा लूटपाट करने के मामले में अति वांछित एक आरोपित सहित विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए शुक्रवार देर शाम से अलसुबह तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया। अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों पर विशेष नाका व गश्त पार्टियों को तैनात करके संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की जांच पड़ताल की। एसपी राजेश दुग्गल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चलाए विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधिकारी व कर्मचारी विभिन्न स्थानों पर असलाह, रिफ्लेक्टिव जैकेट व अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ नाकों और गश्त पर रहे। नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस ने 12 व्यक्तियों के उनकी पहचान को पुख्ता करने के उद्देश्य से पर्चे अजनबी काटे गए। 2091 वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 67 वाहनों के चालान किए।

पुलिस की विभिन्न टीमों ने नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत जांच के दौरान अलग-अलग मामलों में 7 आरोपितों को काबू किया। जिनमें 12-13 मई 2021 की रात को थाना साल्हावास क्षेत्र में हुई 4 पेट्रोल पंपों पर लूटपाट की वारदात का मुख्य वांछित आरोपी भी शामिल है। सीआइए झज्जर की टीम ने एक आरोपित को अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ काबू किया। पकड़े गए आरोपित की पूछताछ में पहचान गांव रूडियावास निवासी जितेंद्र उर्फ काल्टा के रूप में हुई है। पकड़ा गया आरोपित वर्ष 2017 में गांव रूढियावास में हुई एक व्यक्ति की हत्या तथा मई माह में हुई 4 पेट्रोल पंपों पर लूटपाट के मामले का मुख्य आरोपित था। थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की दो टीमों ने अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को सट्टा खाईवाली करते काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों दिल्ली के सुलतानपुरी स्थित लेबर कॉलोनी निवासी नंदलाल को 1120 रुपये व बहादुरगढ़ की लाइनपार स्थित वत्स कॉलोनी निवासी मोनी उर्फ मोनू को 950 रुपये व सट्टा पर्चियों के साथ गिरफ्तार किया। थाना बेरी की टीम ने चोरी के मामले में वांछित बेरी निवासी दो आरोपितों नवीन तथा श्रीनिवास को काबू किया। पुलिस चौकी छूछकवास की टीम ने एक आरोपित छूछकवास निवासी पवन को सरेआम सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करते मातनहेल रोड छूछकवास एरिया से काबू किया। थाना आसौदा की टीम ने आरोपित रोहद निवासी मुकेश को हुड़दंग करते पकड़ा।

chat bot
आपका साथी