स्वच्छता पखवाड़े के दौरान लोगों को जागरूक करेगा नेहरू युवा केंद्र

युवा क्लबों के सदस्यों ने रविवार को अपने-अपने गांवों में स्वछता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:20 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:20 AM (IST)
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान लोगों को जागरूक करेगा नेहरू युवा केंद्र
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान लोगों को जागरूक करेगा नेहरू युवा केंद्र

जागरण संवाददाता, झज्जर : नेहरू युवा केंद्र एक से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाने जा रहा है। जिसके तहत लोगों को साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया जाएगा। जिसके लिए नेहरू युवा केंद्र के युवा क्लबों की टोलियों ने अभियान का आगाज रविवार से कर दिया है। युवा क्लबों के सदस्यों ने रविवार को अपने-अपने गांवों में स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें अनेक ग्रामीणों ने भाग लिया। इस दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई।

नेहरू युवा केंद्र की डिप्टी डायरेक्टर मधु चौधरी ने बताया कि रविवार को शुरू हुआ अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान स्वच्छता शपथ ग्रहण, गोष्ठी, वेबिनार, प्रभात फेरी, चित्रकला प्रतियोगिता, क्विज व जागरूकता रैली आदि का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा इस अभियान से ग्रामीणों को भी जोड़ा जाएगा। ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके। युवाओं में अभियान को लेकर उत्साह है। पूरे जोश के साथ युवा जुटे हुए हैं। स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत करते हुए रविवार को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। बाक्स :

1 अगस्त : स्वच्छता शपथ ग्रहण

2 अगस्त : स्वच्छता गोष्ठी, वेबिनार

3 से 6 अगस्त : स्वच्छता जागरूकता रैली, जन संपर्क, पंपलेट वितरण, प्रभात फेरी

7 अगस्त : चित्रकला प्रतियोगिता

8 से 14 अगस्त : सार्वजनिक स्थलों की सफाई, प्लास्टिक मुक्त ग्राम अभियान, जल संरक्षण के लिए श्रमदान

14 अगस्त : क्विज प्रतियोगिता

15 अगस्त : जागरूकता रैली

chat bot
आपका साथी