सड़कों पर नंदियों का कब्जा, बाल-बाल बचा व्यापारी, टूटा दुकान का मुख्य काउंटर

- लंबे समय से चली आ रही समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रही व्यवस्था

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:50 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:50 AM (IST)
सड़कों पर नंदियों का कब्जा, बाल-बाल बचा व्यापारी, टूटा दुकान का मुख्य काउंटर
सड़कों पर नंदियों का कब्जा, बाल-बाल बचा व्यापारी, टूटा दुकान का मुख्य काउंटर

- लंबे समय से चली आ रही समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रही व्यवस्था

- इधर, उपायुक्त ने दिया आश्वासन, शीघ्र बुलाएंगे गोशाला संचालकों की बैठक फोटो : 5 से 7

जागरण संवाददाता, झज्जर : शहर की सड़कों पर नंदियों का कब्जा हो रखा है। दिन हो या रात एक जैसे हालात है। पुराना बस स्टैंड क्षेत्र पर सड़क की चौड़ाई अधिक होने की वजह से इनकी संख्या ज्यादा रहती है। शुक्रवार सुबह के समय में यहां पर दो नंदी आपस में भिड़ गए। दोनों की इस भिड़ंत की वजह से एक दुकानदार का काफी नुकसान हुआ है। बताते है कि एक नंदी सड़क किनारे पूर्ण फोटोस्टेट एवं बुक स्टोर की दुकान की ओर जा घुसा। जिसकी वजह से दुकान का मुख्य काउंटर भी टूट गया और काफी अन्य सामान का नुकसान हुआ है। किसी तरह से व्यापारी ने खुद को बचाया है। साथी व्यापारी के साथ हुए इस घटना को लेकर व्यापारियों ने भी कड़ी निदा की है। साथ ही मांग उठाते हुए कहा कि प्रशासनिक स्तर पर यह तय होना चाहिए कि इस समस्या का समाधान किस तरह से होगा। गली मुहल्लों भी नंदियों की वजह से बन रही परेशानी :

शहर की मुख्य सड़क हो या चौक चौराहे। गली मुहल्ले हो या अन्य कोई क्षेत्र। सभी जगह पर एक जैसे हालात है। यहां पर नंदी घूमते हुए दिखाई दे जाते हैं। जो कि आपस में भिड़कर लोगों को भी कई दफा चोट पहुंचा चुके हैं। लेकिन, चिता की बात यह है कि व्यवस्था के स्तर पर इस दिशा में गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा। जबकि, छत की बात करें तो वहां पर बंदरों का कब्जा हो रखा हैं। कुल मिलाकर, बच्चे और बुजुर्ग ना तो ठीक ढंग से गली में निकल पाते है और ना ही छत पर चढ़ पाते हैं। बॉक्स :

इधर, वीरवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भी उपायुक्त के समक्ष यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था। जिस पर उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा था कि वे शीघ्र ही गोशाला संचालकों की बैठक बुलाएंगे। साथ ही नंदियों की वजह से जो परेशानी आ रही है या समाधान किस तरह से निकाला जाए , को लेकर भी विचार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी