पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

जड़ी-बूटी महानायक आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस पूरे भारत में जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट पतंजलि योग समिति बाबा प्रसाद गिरी मंदिर योग समिति युवा भारत एवं पतंजलि किसान सेवा समिति के सहयोग से जिला स्तरीय जड़ी-बूटी दिवस कार्यक्रम का आयोजन धर्मराज गिरी जी महाराज की समाधि स्थल सुरखपुर रोड पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 06:50 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 06:50 AM (IST)
पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

जागरण संवाददाता, झज्जर : जड़ी-बूटी महानायक आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस पूरे भारत में जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, बाबा प्रसाद गिरी मंदिर योग समिति, युवा भारत एवं पतंजलि किसान सेवा समिति के सहयोग से जिला स्तरीय जड़ी-बूटी दिवस कार्यक्रम का आयोजन धर्मराज गिरी जी महाराज की समाधि स्थल सुरखपुर रोड पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता महंत परमानंद गिरि जी महाराज एवं मृत्युंजय गिरी महाराज ने की। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रांत प्रवक्ता डा. राकेश कुमार उपस्थित रहे।

उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि योग और आयुर्वेद भारत देश की प्राचीनतम पद्धतियों में से है, आयुर्वेद हमारे समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है। जिस प्रकार हम पौधा में पानी एवं खाद देकर बड़ा करते हैं उसके बाद ही वह हमें छाया और फल देते हैं उसी प्रकार इन बच्चों को भी हम अच्छे संस्कार दें तो यह आने वाले कल में हमारे समाज एवं देश के लिए लाभकारी होंगे। मंच संचालक करते हुए एडवोकेट पंकज शर्मा ने सभी का स्वागत किया एवं आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया उन्होंने बताया कि बाबा प्रसाद गिरी मंदिर के प्रांगण में योग शिक्षक हर्ष, गौरव सिघल एवं कनिका द्वारा बच्चों को प्रतिदिन योग , आयुर्वेद एवं वेदों का ज्ञान दिया जाता है। सह संयोजक कृष्ण दत्त जांगड़ा द्वारा जिला यज्ञ प्रभारी के रूप में बेटी कनिका जिदल को नियुक्त किया। बच्चों द्वारा कठिन योगासन का प्रदर्शन कर उपस्थित सभी का मन मोह लिया। जिला सोशल मीडिया प्रभारी गौरव सिघल ने योग प्रदर्शन करने वाले बच्चों का परिचय करवाते हुए बताया कि योग समिति में झज्जर के प्रत्येक विद्यालय के छात्र हैं एवं यह सभी योग के साथ साथ अपनी शिक्षा में भी अव्वल रहते हैं। इस मौके पर मंडल प्रभारी केशव सिघल, चिमन लाल वर्मा, समाजसेवी गोपाल गोयल शोरे वाले, संजू जांगड़ा, डा. धर्मवीर यादव, संटी तलवार, नरेश बेडवाल ,संगीत प्राध्यापक, ईश्वर, योग प्रचारक प्रवीण आर्य, धर्मेंद्र बसवाल, सोमबीर यादव कबलाना, जिला सह प्रभारी कृष्ण दत्त , राजीव राठी, गौशाला प्रधान प्रमोद बंसल , भोली जांगड़ा, मास्टर सुखबीर धौड़ आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी