टीकरी बॉर्डर पर संयुक्त मोर्चे के नेताओं ने की मीटिग, युवती की मौत मामले में जांच कर रही है कमेटी

संयुक्त किसान मोर्चा के कई सदस्यों ने शनिवार को बहादुरगढ़ में आंदोलन स्थल पर मीटिग की। इसे गुप्त रखा गया। इसमें राकेश टिकैत गुरनाम चढूनी के अलावा पंजाब के कई बड़े नेता भी शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:35 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:35 AM (IST)
टीकरी बॉर्डर पर संयुक्त मोर्चे के नेताओं ने की मीटिग, युवती की मौत मामले में जांच कर रही है कमेटी
टीकरी बॉर्डर पर संयुक्त मोर्चे के नेताओं ने की मीटिग, युवती की मौत मामले में जांच कर रही है कमेटी

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

संयुक्त किसान मोर्चा के कई सदस्यों ने शनिवार को बहादुरगढ़ में आंदोलन स्थल पर मीटिग की। इसे गुप्त रखा गया। इसमें राकेश टिकैत, गुरनाम चढूनी के अलावा पंजाब के कई बड़े नेता भी शामिल हुए। किस-किस बिदु पर चर्चा हुई, यह तो कोई भी साफ तौर पर नहीं बता रहा है, मगर पश्चिम बंगाल की युवती की पिछले दिनों कोरोना से हुई मौत का मामला इस मीटिग का प्रमुख कारण रहा। आंदोलन से जुड़े कई संगठनों द्वारा इस मामले को उठाए जाने और युवती के साथ यहां पर कुछ गलत होने की आशंका जताने के बाद अब संयुक्त मोर्चा इसमें अपने स्तर पर जांच करवा रहा है। यह बात सामने आई है कि संयुक्त मोर्चा ने एक कमेटी का गठन कर रखा है। जो युवती के साथ गलत होने के आरोपों की जांच कर रही है। दरअसल, युवती के संक्रमित होने से पहले उसके साथ कुछ गलत होने की आशंका में ही किसानों नेताओं के बीच टीकरी बॉर्डर पर कई दिनों से तकरार चल रही है। किसान सोशल आर्मी के एक नेता का कुछ दिन पहले रात को तंबू उखाड़ दिया गया था। उससे पहले से ही वह नेता यहां से गायब है और मंच से भी उससे पल्ला झाड़ने का ऐलान किया गया था। इसके दो दिन बाद ही एक और संदिग्ध का तंबू उखाड़ा गया। उस पर तकरार हो गई थी। युवती के माता-पिता भी तीन दिन पहले यहां पहुंचे थे। हालांकि उन्होंने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी। वे संयुक्त मोर्चा के नेताओं से ही मिले। आंदोलन में शामिल हरियाणा के किसान नेता मनदीप नथवान का कहना है कि हमारा मकसद है कि युवती के साथ गलत हुआ है तो दोषी बचना नहीं चाहिए, चाहे वह कोई भी हो। इस मामले को दबाया नहीं जा सकता। अब संयुक्त मोर्चा की ओर से कमेटी द्वारा जांच कराने की बात कही गई है। इधर, इस मीटिग के बाद राकेश टिकैत ने कई घंटों तक बस स्टैंड के पास आंदोलनकारियों के तंबुओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आंदोलन लंबा चलेगा। सभी आंदोलनकारी कोरोना से बचाव भी करेंगे और लड़ाई को जारी रखेंगे।

chat bot
आपका साथी