एमडीयू की स्नातक परीक्षाएं कल से होंगी शुरू

- तीसरे तथा री-अपीयर के चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी 10 मार्च से शुरू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 06:30 AM (IST)
एमडीयू की स्नातक परीक्षाएं कल से होंगी शुरू
एमडीयू की स्नातक परीक्षाएं कल से होंगी शुरू

- तीसरे तथा री-अपीयर के चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी 10 मार्च से शुरू

- जिलेभर में 16 परीक्षा केन्द्रों में प्रात:कालीन तथा सायंकालीन सत्र में होंगी परीक्षाएं जागरण संवाददाता, झज्जर :

जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक की बीए, बीएससी, बीकॉम आदि स्नातक कक्षाओं के तीसरे तथा पांचवें सेमेस्टर की ऑफलाइन परीक्षाएं 03 मार्च से शुरू हो रही हैं। जबकि एमए, एमएससी, एमकॉम आदि स्नातकोत्तर कक्षाओं के तीसरे तथा री-अपीयर के चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होंगी। जिलेभर में 16 परीक्षा केन्द्रों में प्रात:कालीन तथा सायंकालीन सत्र में ये परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन बाद में किया जाएगा। नेहरू कॉलेज के मीडिया प्रभारी डा. अमित भारद्वाज ने बताया कि ऑफलाइन परीक्षाओं की डेट शीट महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षाओं के संचालन के लिए महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय ने नेहरू कॉलेज में दो परीक्षा केन्द्र स्थापित किए हैं। गौरतलब है कि महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक ने इन परीक्षाओं के लिए पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी है। परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों के लिए जरूरी हिदायतें

- महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. धनपत ग्रेवाल ने बताया कि परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों को सरकार द्वारा कोविड महामारी की रोकथाम के लिए जारी हिदायतों का पालन करना होगा। किसी भी विद्यार्थी को बिना मास्क के परीक्षा केन्द्र में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी विद्यार्थी अपने साथ अपनी पानी की बोतल, सैनीटाइजर तथा दस्ताने साथ लाएंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं होगी। विद्यार्थी अपने साथ अपना पहचान पत्र तथा विश्वविद्यालय द्वारा जारी एडमिट कार्ड अवश्य लाएं। थ्योरी के सभी पेपर निर्धारित अंक योजना के अनुसार तीन घंटे के होंगे। जिन प्रश्न पत्रों में प्रश्नों के अंक समान होंगे, उनमें विद्यार्थियों को पूरे प्रश्न पत्र में से कोई पांच प्रश्न हल करने की छूट होगी। जिन विषयों में प्रश्नों के अंक अलग-अलग होंगें, उनमें विद्यार्थियों को अपनी इच्छानुसार कोई भी वे प्रश्न हल करने की छूट होगी, जिनके अधिकतम अंक होंगे। ऑनलाइन परीक्षा के आवश्यक दिशा-निर्देश

- अब केवल वे विद्यार्थी ही ऑनलाइन परीक्षा दे सकेंगे जो कोरोना पॉजिटिव हैं या जिनके परिवार में कोई पॉजिटिव केस होने के कारण उनको क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा जो विद्यार्थी कंटेनमेंट जोन में रहते हैं, विदेश में रहते हैं या दूसरे राज्यों में रहते हैं, वे भी ऑनलाइन परीक्षा दे सकेंगे। यही नहीं, जो विद्यार्थी किसी क्रॉनिक बीमारी से पीड़ित हैं, उनको भी ऑनलाइन परीक्षा की अनुमति दी गई है। ऐसे सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देने की अनुमति संबंधित विभागाध्यक्ष और कॉलेज प्राचार्य अपने स्तर पर देंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को अपने एडमिट कार्ड की प्रति, फोन नंबर, ई मेल आइडी, मेडिकल सर्टिफिकेट या अन्य जरूरी प्रमाण पत्र के साथ परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले अनुमति लेनी होगी। जो विद्यार्थी एक बार ऑफलाइन परीक्षा देना शुरू कर देंगे, वे अपना विकल्प नहीं बदल सकेंगे और ऑनलाइन परीक्षा नहीं दे सकेंगे।

chat bot
आपका साथी