मनोहर सरकार ने किया नौकरियों से भ्रष्टाचार को खत्म : दलाल

जागरण संवाददाता, झज्जर : सूबे की भाजपा सरकार प्रदेश में पारदर्शी तरीके से काम करते ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 11:08 PM (IST)
मनोहर सरकार ने किया नौकरियों से भ्रष्टाचार को खत्म :  दलाल
मनोहर सरकार ने किया नौकरियों से भ्रष्टाचार को खत्म : दलाल

जागरण संवाददाता, झज्जर :

सूबे की भाजपा सरकार प्रदेश में पारदर्शी तरीके से काम करते हुये भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन चला रही है। गु््रप डी के 18 हजार से ज्यादा पदों पर बिना सिफारिश के योग्य युवाओं की भर्ती करने का काम भाजपा सरकार ने किया है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल का कहना है कि पिछली सरकारों से नौकरियों में चला आ रहा सिफारिशों का दौर भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया है। अब सिर्फ योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता के बूते नौकरी हासिल कर रहे हैं। दलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नौकरियों में भ्रष्टाचार के खात्मे के लिये ही गु््रप डी की भर्तियों में इंटरव्यू खत्म किया । टेस्ट पास कर मेरिट में आने वाले युवाओं की भर्ती से प्रदेश का हर वर्ग खुश है। झज्जर जिले में भी 900 के करीब युवाओं का चयन इस भर्ती में हुआ है। गु््रप डी के परिणामों में सफल रहा हर अभ्यर्थी सरकार से खुश है।

उन्होंने कहा कि नवम्बर 2018 में भर्ती के लिये परीक्षा करवाई गई थी। जिसके दो महीने के बाद ही सरकार ने परिणाम जारी कर बता दिया है कि सरकार भर्तियों को पूरा करना का काम कर रही है जबकि पिछली सरकारें भर्तियों को लटकाने का काम करती थी। दलाल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सबका साथ सबका विकास के मंत्री पर चलते हुये सही नीयत से पूरा विकास किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में काम करते हुए सीएम मनोहर लाल के कामों पर जींद की जनता भी मुहर लगाएगी और जींद में भाजपा की जीत होगी। निगरानी समिति के अध्यक्ष महेंद्र यादव का कहना है कि इन भर्तियों में किसी भी इलाके के साथ भेदभाव नहीं किया गया। समाज का हर वर्ग सरकार के कार्यो से खुश है।

chat bot
आपका साथी