निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रशिक्षु लगाना सुनिश्चित करें विभागीय अधिकारी : जगनिवास

- एडीसी जगनिवास ने ली राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना की समीक्षात्मक बैठक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:40 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:40 AM (IST)
निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रशिक्षु लगाना सुनिश्चित करें विभागीय अधिकारी : जगनिवास
निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रशिक्षु लगाना सुनिश्चित करें विभागीय अधिकारी : जगनिवास

- एडीसी जगनिवास ने ली राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना की समीक्षात्मक बैठक जागरण संवाददाता, झज्जर : राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत सरकारी व निजी क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रशिक्षु लगाना सुनिश्चित किया जाए। झज्जर जिले में सभी विभागीय अधिकारी एवं निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि प्रशिक्षु सुनिश्चित करें। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास ने दिए। वे बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना की समीक्षात्मक बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। जिसमें सहायक शिक्षुता सलाहकार एवं प्राचार्य जीतपाल ने योजना के तहत विस्तार से जानकारी सभी के साथ सांझा की।

अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास ने कहा कि सरकारी विभागों व निजी क्षेत्र में नए शेड्यूल के अनुसार नए शिक्षु लगाए। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं के लिए उन्होंने 11 विभागों को चैक भी वितरित किए। सरकारी विभागों व निजी क्षेत्र प्रतिनिधियों को निर्धारित टारगेट पूरा करते हुए योजना के लाभार्थियों को नियुक्त करने के लिए कहा। उन्होंने निजी प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों को कहा कि जिन निजी प्रतिष्ठानों द्वारा अभी तक प्रशिक्षु नहीं लगाए गए हैं वे भी तत्परता से लगाए। इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक संस्थान झज्जर एट गुढ़ा से ओमप्रकाश सहित संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी