सबसे प्रेम करो, सेवा भाव रखो का नगर कीर्तन से दिया संदेश

- पंचायती गुरुद्वारा एवं बाबा नानक निष्काम सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:00 AM (IST)
सबसे प्रेम करो, सेवा भाव रखो का नगर कीर्तन से दिया संदेश
सबसे प्रेम करो, सेवा भाव रखो का नगर कीर्तन से दिया संदेश

- पंचायती गुरुद्वारा एवं बाबा नानक निष्काम सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन

- शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए पहुंचा पंचायती गुरुद्वारा फोटो : 6 से 10 जागरण संवाददाता, झज्जर : रविवार को शहर में गुरू गोविद सिंह की 354 वीं जयंती के पावन अवसर पर पंचायती गुरूद्वारा एवं बाबा नानक निष्काम सेवा समिति के तत्वाधान में नगर कीर्तन का आयोजन ग्रंथी साजन सिंह के नेतृत्व में किया गया। नगर कीर्तन पंचायती गुरूद्वारा से आरंभ होकर गैस एजेंसी रोड, अंबेडकर चौक, नया डाकघर चौक, डायमंड चौक, नई मार्किट, हनुमान बाजार, मां वैष्णव चौक, चौपटा बाजार, माता गेट, सीताराम गेट होती हुई पंचायती गुरूद्वारे पर पहुंचा। इस अवसर पर श्री गुरूग्रंथ साहेब को एक भव्य ट्रैक्टर-ट्राली पर विराजमान कराया गया। पूरे रास्ते में महिला श्रद्धालु झाडू लगाकर रास्ता साफ करते हुए चलती रही, रास्ते भी पानी का छिड़काव भी चलता रहा। पूर्व नगर पालिका चेयरमैन ईश्वर शर्मा ने बताया कि नगर कीर्तन का मुख्य उद्देश्य आपसी सदभावना को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि गुरू गोविद सिंह जी के जीवन से यही शिक्षा मिलती है कि सबसे प्रेम करो, सेवा भाव रखो, मजबूर की रक्षा करो। कहा कि गुरू गोविद सिंह जी ने जिस प्रकार से देश की एकता व अखंडता के अपने पूरे परिवार का बलिदान दे दिया था। उसकी दूसरी मिसाल मिलना मुश्किल है। वहीं बाबा नानक निष्काम सेवा समिति के महासचिव विनीत पोपली ने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना चल रहा है। उसे देखते हुए गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी यही प्रार्थना करती है कि देश व पूरे विश्व में शंति का माहौल बनें। इस मौके पर मुलतान सभा के चौधरी राधेश्याम भाटिया, संतलाल बुद्धिराजा, डा. रविकिरण मदान, कमल गिरोत्रा, प्रेम प्रकाश पोपली, अमित सचदेवा, अंकुर खुराना, तरूण गोस्वामी, सुभाष झूल्ला, अशोक जुनेजा, राजू खत्री, आदर्श, रवि गेरा, देवेन्द्र, संजय पोपली, प्रवीन गुंबर, राजेश भाटिया, गौरी गोविद, प्रताप चंद गेरा, वासुदेव भुटानी, शंटी तलवार, मन्नू गेरा, नीरज पोपली, सौरव पोपली, प्रवीन अरोउ़ा, आशीष चावला, पवन अरोड़ा सहित अन्य भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी