दूबलधन में पेयजल लाइन लीक होने से सप्लाई हो रहा दूषित पानी, गलियां पानी से लबालब

- ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर हो रही परेशान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:50 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:50 AM (IST)
दूबलधन में पेयजल लाइन लीक होने से सप्लाई हो रहा दूषित पानी, गलियां पानी से लबालब
दूबलधन में पेयजल लाइन लीक होने से सप्लाई हो रहा दूषित पानी, गलियां पानी से लबालब

- ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर, हो रही परेशान फोटो : 24 जेएचआर 24 संवाद सूत्र, बेरी : गांव दूबलधन के पाना बिधयान में बीते कई दिनों से पेयजल पाइप लाइन लीकेज है। पाइप लाइन लीकेज होने से घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। वहीं लीकेज के कारण प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी गलियों में व्यर्थ बह जाता है। गलियों में पानी भरने के कारण गुजरना भी मुश्किल हो रहा है। इसलिए पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच रहा। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में कई दिनों से पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से घरों में नालियों का गंदा पानी मिलकर सप्लाई हो रहा है। नालियों का गंदा पानी मिलने के कारण सप्लाई होने वाला पानी पीने के लायक भी नहीं। पेयजल लाइन से पानी का रिसाव होकर से गलियों में जमा रहता है। लंबे समय तक गली में भरा पानी घरों की नींव को भी कमजोर करता है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे मकान गिरने का भी डर बना रहता है। वहीं गली से गुजरना भी मुश्किल भरा है। गली में कीचड़ की समस्या पैदा हो गई है। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों ने विभाग से पेयजल पाइप लाइन की मरम्मत कराने की मांग की। - दूबलधन के बिधयान पाना के सरपंच महाबीर सिंह ने कहा कि बिधयान पाना के लोग लंबे समय से गंदा पानी पीने पर मजबूर हैं। शुरू से ही प्रयास रहा कि लोगों को स्वच्छ जल मिले। इस समस्या के बारे में बार-बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी