किसी भी परिस्थिति में भंग नहीं होनी चाहिए कानून व्यवस्था, समीक्षा बैठक में बोले एडीजीपी

- एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था नवदीप सिंह विर्क ने जिला मुख्यालय पर ली पुलिस अधिकारियों की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:30 AM (IST)
किसी भी परिस्थिति में भंग नहीं होनी चाहिए कानून व्यवस्था, समीक्षा बैठक में बोले एडीजीपी
किसी भी परिस्थिति में भंग नहीं होनी चाहिए कानून व्यवस्था, समीक्षा बैठक में बोले एडीजीपी

- एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था नवदीप सिंह विर्क ने जिला मुख्यालय पर ली पुलिस अधिकारियों की बैठक फोटो : 27 तथा 28 जागरण संवाददाता, झज्जर : शुक्रवार को हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( कानून एवं व्यवस्था ) नवदीप सिंह विर्क विशेष रुप से झज्जर पहुंचे। विर्क ने लघु सचिवालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी राजेश दुग्गल व जिला के अन्य पुलिस अधिकारियों की मीटिग ली। जिसमें विर्क ने जिला में वांछित/अति वांछित दोषियों की धरपकड़ सहित व्यापक स्तर पर कानून एवं व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने को लेकर विचार विमर्श किया। उन्होंने जिला में वर्तमान कानून व्यवस्था के हालात की समीक्षा करते हुए शांति एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के संबंध में उचित दिशा-निर्देश दिए। मीटिग में एएसपी विक्रांत भूषण, डीएसपी मुख्यालय झज्जर रणबीर सिंह, डीएसपी झज्जर नरेश कुमार, डीएसपी बादली अशोक कुमार तथा डीएसपी बहादुरगढ़ पवन कुमार मौजूद रहे। बॉक्स : जिला के वर्तमान हालात की समीक्षा करते हुए एडीजीपी विर्क ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए किसी भी तरह से अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी जाए और कानून व्यवस्था को शांतिपूर्वक बनाए रखने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं। कहीं पर भी किसी भी परिस्थिति में कानून व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा। अगर कहीं पर भी किसी घटना की सूचना आती है तो तुरंत मौके पर पहुंच कर कानून व्यवस्था को बनाए रखना होगा। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बनाई गई कम्पनियों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए निर्देश दिए। जिला में शांति बनाए रखने के लिए संदिग्ध गतिविधियों पर निगाह रखी जाए। वांछित दोषियों की धरपकड़ के साथ-साथ आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं।

chat bot
आपका साथी