नेता जी सुभाष चंद्र बोस के साथी ललती राम हुए कोरोना पॉजिटिव, पीजीआइ रोहतक में भर्ती

उम्र के 100 वें पड़ाव पर पहुंच चुके आइएनए के सिपाही ललती राम कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। ललती राम के पौत्र विपक कुमार ने बताया कि दादा जी की आज संक्रमित होने की रिपोर्ट आई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:45 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:45 AM (IST)
नेता जी सुभाष चंद्र बोस के साथी ललती राम हुए कोरोना पॉजिटिव, पीजीआइ रोहतक में भर्ती
नेता जी सुभाष चंद्र बोस के साथी ललती राम हुए कोरोना पॉजिटिव, पीजीआइ रोहतक में भर्ती

जागरण संवाददाता, झज्जर : उम्र के 100 वें पड़ाव पर पहुंच चुके आइएनए के सिपाही ललती राम कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। ललती राम के पौत्र विपक कुमार ने बताया कि दादा जी की आज संक्रमित होने की रिपोर्ट आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए पीजीआइ रोहतक में भर्ती कराया गया है। बता दें कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस के साथी ललती राम को अलग-अलग समय में महामहिम राष्ट्रपति भी सम्मानित कर चुके हैं। आजाद हिद फौज की स्थापना की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर हुए मुख्य कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा किया था। बता दें कि ललती राम हरियाणा स्वतंत्रता सेनानी समिति के चेयरमेन हैं। जिनका नेताजी सुभाष चंद्र बोस बच्चे की तरह ख्याल रखते थे। इधर, मौजूदा समय में जिस तरह से संक्रमण की दर बढ़ रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में चिता ज्यादा बढ़ने लगी हैं। हालात यह हो गए हैं कि एक-एक गांव से संक्रमितों की बड़ी संख्या रिपोर्ट हो रही हैं। विशेषज्ञों सहित सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए लोग भी अपील कर रहे हैं कि घर से बाहर सिर्फ जरुरत पड़ने पर ही निकलें। किसी भी तरह की लापरवाही उचित नहीं है। तीन मौत के मामले हुए अपडेट, संख्या पहुंची 136 पर : शनिवार को जारी हुए बुलेटिन में तीन मौत के मामले अपडेट हुए हैं। जिन्हें मिलाकर अब मृतकों की कुल संख्या 136 तक पहुंच गई हैं। जबकि, 368 नए संक्रमित रिपोर्ट हुए है और 352 को स्वस्थ घोषित किया गया है। मौजूदा समय में एक्टिव केसों का आंकड़ा 1477 तक पहुंच गया हैं। रिकवरी रेट 87.1 फीसद पर चल रही हैं।

chat bot
आपका साथी