मालगाड़ी की चपेट में आने से मजदूर की मौत

जिला मुख्यालय व डीघल रेलवे स्टेशन के बीच में हुआ हादसा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 05:17 PM (IST)
मालगाड़ी की चपेट में आने से मजदूर की मौत
मालगाड़ी की चपेट में आने से मजदूर की मौत

फोटो : 29 जेएचआर 4

जागरण संवाददाता, झज्जर :

जिला मुख्यालय व डीघल रेलवे स्टेशन के बीच में पड़ने वाले गांव मदाना के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत निवासी 46 वर्षीय कालीचरण के रूप में हुई है। मृतक यहां पर मजदूरी करने के लिए आया था। वीरवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गया। मृतक के भाई के बयान पर इत्फाकिया कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया।

जीआरपी से जांच अधिकारी एएसआइ सत्यवान ने बताया कि वीरवार को उन्हें सूचना मिली थी कि झज्जर व डीघल के बीच गांव मदाना के पास किलोमीटर 57 का 14-15 के नजदीक एक व्यक्ति मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक की जेब से उसका आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के गांव घुघचिहाई जिला पीली भीत निवासी 46 वर्षीय कालीचरण पुत्र छंगे के रूप में हुई है। मृतक के परिवार वालों से संपर्क किया तो उसका भाई कन्हैई मौके पर पहुंचा। कन्हैई ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बड़ा भाई काली चरण पिछले करीब 10 से अधिक वर्षों से यहां पर मेहनत मजदूरी करता है। वीरवार को संभवत: रेलवे लाइन पार करने के दौरान वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। बयानों के आधार पर पुलिस ने इत्फाकिया कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम करवाया है।

chat bot
आपका साथी