ओवरलोडिग वाहनों पर नजर, मुख्य मार्गों पर बंद होंगे अवैध कट

डीसी श्याम लाल पूनिया ने जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में दिए दिशा-निर्देश यातायात नियमों की सुनिश्चित हो अनुपालना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 07:20 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 07:20 AM (IST)
ओवरलोडिग वाहनों पर नजर, मुख्य मार्गों पर बंद होंगे अवैध कट
ओवरलोडिग वाहनों पर नजर, मुख्य मार्गों पर बंद होंगे अवैध कट

झज्जर (विज्ञप्ति) : डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि जिले की सड़कों पर ओवरलोडिग वाहनों पर प्रशासन की पूरी नजर है। संबंधित विभाग के साथ ही कोई भी व्यक्ति सड़क पर चल रहे ओवरलोड वाहन की फोटो लोकेशन सहित लेकर प्रशासन तक पहुंचाए, निश्चित तौर पर उनका आनलाइन चालान किया जाएगा। डीसी ने बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की अध्यक्षता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आरटीए सचिव धारणा यादव ने बैठक में एजेंडा प्रस्तुत करते हुए विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया। डीसी ने जिले से निकल रहे नेशनल व स्टेट हाईवे सहित केएमपी पर अवैध रूप से बनाए गए कट को तुरंत प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए। साथ ही यदि कोई अवैध कट करते हुए पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि जिले में केएमपी, नेशनल और स्टेट हाईवे पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर विशेष फोकस रखा जा रहा है ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि जिला में जितने भी पेट्रोल पंप है या कोई औद्योगिक इकाई उनके सामने अवैध कट का तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि जिला में संबंधित अधिकारी आपसी तालमेल से सभी सड़कों, अवैध कटों सहित मार्किंग, स्पीड ब्रेकर आदि का समय-समय पर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि समय पर उस समस्या का समाधान करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि शहर में भारी वाहनों का प्रवेश न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए ताकि सड़क दुर्घटनाएं न हों। उन्होंने कहा कि आमजन को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करें। बैठक में एसडीएम झज्जर शिखा, एसडीएम बेरी रविद्र कुमार, डीएसपी नरेश कुमार, सिविल सर्जन डा. संजय दहिया, जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मप्रकाश राणा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन नरेंद्र सिघरोहा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी