स्वास्थ्य के लिए योग थीम के साथ सोमवार की सुबह झज्जर जिला करेगा योग

- झज्जर जहांआरा बाग स्टेडियम में कोविड प्रोटोकाल के तहत होगा जिलास्तरीय कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:50 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:50 AM (IST)
स्वास्थ्य के लिए योग थीम के साथ सोमवार की सुबह झज्जर जिला करेगा योग
स्वास्थ्य के लिए योग थीम के साथ सोमवार की सुबह झज्जर जिला करेगा योग

- झज्जर जहांआरा बाग स्टेडियम में कोविड प्रोटोकाल के तहत होगा जिलास्तरीय कार्यक्रम - डीसी श्याम लाल पूनिया सहित लाइव टेलिकास्ट से पीएम व सीएम के साथ जुड़ेंगे जिलावासी फोटो : 11, 14 जागरण संवाददाता, झज्जर : सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, सोमवार की सुबह झज्जर जिला में स्वास्थ्य के लिए योग थीम के साथ मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर जहांआरा बाग स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डिजिटल स्वरूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल अपना संदेश देंगे। डीसी श्याम लाल पूनिया झज्जर जिलावासियों सहित लाइव टेलिकास्ट से जुड़कर योग दिवस को गरिमामयी ढंग से मनाएंगे। कोविड प्रोटोकाल के तहत योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा। तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर में भी झज्जर के लोगों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण में योगाभ्यास किया और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रभावी रूप से योग साधना करने की तैयारी सुनिश्चित की। बाक्स :

सीटीएम शिवजीत भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला मुख्यालय सहित बेरी, बहादुरगढ़ व बादली में उपमंडल स्तर का योग दिवस कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें बेरी में एसडीएम बेरी रविद्र कुमार, बहादुरगढ़ में एसडीएम बहादुरगढ़ हितेंद्र शर्मा व बादली में एसडीएम बादली विशाल कुमार की उपस्थिति में 50 लोग कोविड प्रोटोकाल की अनुपालना करते हुए योग दिवस मनाएंगे। झज्जर जिला मुख्यालय पर जहांआरा बाग स्टेडियम परिसर में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें डीसी श्याम लाल पूनिया बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे वहीं एसडीएम झज्जर शिखा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। स्वास्थ्य सुरक्षात्मक मापदंडों की अनुपालना करते हुए पूरे जिला में चिह्नित 50 स्थानों पर मनाया जाएगा। योग दिवस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आयुष विभाग, शिक्षा विभाग व पंचायत विभाग की संयुक्त भागीदारी सुनिश्चित की गई है। सभी योग दिवस स्थलों पर योग प्रशिक्षक निर्धारित नियमों की अनुपालना करते हुए योग करवाएंगे। झज्जर जिला बनेगा योग में भागीदार : सीटीएम शिवजीत भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खंड झज्जर के गांव जौंधी, खेड़ी खुम्मार, शेखुपुर, सिकदरपुर, सिलानी केसो, सुलोधा, छबीली, उखलचना, महराना, वाजिदपुर, हसनपुर, खुंगाई, किरडौध, लुहारी व पाटौदा में योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें 50 लोगों की ही भागीदारी रहेगी शेष अन्य लोग अपने घरों में रहकर योग कर सकते हैं। वहीं खंड साल्हावास के गांव कन्हवा, छप्पार, ढाकला, जटवाड़ा व कुंजिया में, खंड मातनहेल के गांव अकहेड़ी मदनपुर, बिलोचपुरा, बिरहड,ग्वालीसन, खापडवास, खोरड़ा तथा शाहजहांपुर में स्थित व्यायामशाला में, खंड बेरी के गांव गोधडी, एमपी माजरा व बेरी स्टेडियम में, खंड बहादुरगढ़ में स्टेडियम के अतिरिक्त गांव आसौदा सिवान, इस्सरहेड़ी, कसार, कुलासी, रोहद, सराय औरंगाबाद, मुकुंदपुर तथा लोवा कलां, खंड बादली के गांव देवरखाना, निमाणा, गुभाना, ईस्माइलपुर, लगरपुर, माजरी, एमपी माजरा, मुंडाखेड़ा, खेड़ी जट तथा बादली स्टेडियम में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन सुबह 6 बजे से किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी