लगातार 13 सप्ताह से ई-आफिस प्रणाली में झज्जर जिला बना है प्रदेश का टापर

- डीसी श्याम लाल पूनिया ने झज्जर विभागीय टीम की कार्यशैली की सराहना की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:40 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:40 AM (IST)
लगातार 13 सप्ताह से ई-आफिस प्रणाली में झज्जर जिला बना है प्रदेश का टापर
लगातार 13 सप्ताह से ई-आफिस प्रणाली में झज्जर जिला बना है प्रदेश का टापर

- डीसी श्याम लाल पूनिया ने झज्जर विभागीय टीम की कार्यशैली की सराहना की

- 13वें सप्ताह के स्कोर बोर्ड में 9.3 स्कोर के साथ फिर से झज्जर जिला अव्वल फोटो : 13 जागरण संवाददाता, झज्जर : डिजिटल सेवा के माध्यम से आमजन से जुड़े विभागीय कार्य ई-आफिस सिस्टम से प्रभावी रूप से हो रहे हैं। बेहतर प्रशासनिक प्रबंधन के साथ ही झज्जर जिला ई-आफिस प्रणाली के माध्यम से कार्य करने में निरंतर अग्रसर है। हाल ही में घोषित ई-ऑफिस सिस्टम के तहत 14 जून से 19 जून के जिला स्कोरबोर्ड में 9.3 स्कोर के साथ झज्जर जिला फिर से लगातार 13 सप्ताह से नंबर वन बन गया है। यहां आपको बता दें कि हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में शामिल ई-आफिस प्रणाली में झज्जर जिला प्रशासन निरंतर 13 सप्ताह से प्रदेश में टापर बना हुआ है।झज्जर जिला में डिजिटल प्लेटफार्म पर ई-आफिस प्रणाली का सदुपयोग प्रभावी ढंग से जिला में विभागीय स्तर पर किया जा रहा है और पेपरलेस वर्किंग के साथ आनलाइन फाइल मूव हो रही है। बाक्स :

ई-आफिस सिस्टम की नोडल अधिकारी एवं सीटीएम शिवजीत भारती ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय से संबंधित फाइल डिजिटल प्लेटफार्म पर ई-आफिस के माध्यम से ही मूव करवाई जा रही हैं।वहीं, अन्य विभागों में भी फाइल मूमेंट पेपरलेस होकर ई-आफिस सिस्टम से ही चल रही है जिसका लाभ आमजन को सीधे तौर पर मिल रहा है। सीटीएम ने बताया कि झज्जर जिला प्रशासन की संयुक्त सहभागिता के साथ लगातार सप्ताह दर सप्ताह फिर से झज्जर जिला प्रशासन ई-आफिस प्रणाली में बेहतर कार्य करने पर प्रदेश में अग्रणी व अनुकरणीय बन रहा है। उन्होंने बताया कि डीसी श्याम लाल पूनिया के नेतृत्व में झज्जर जिला प्रशासन की सभी फाइल विगत कई माह से ई-आफिस से ही मूव हो रही हैं। डीसी श्याम लाल पूनिया का कहना है कि ई-आफिस सिस्टम में विगत 13 सप्ताह से प्रदेश में अग्रणी चल रहे झज्जर जिला प्रशासन की कार्यशैली निश्चित तौर पर जनहित में सराहनीय व उपयोगी है। उन्होंने कहा कि झज्जर जिला के सभी विभाग पूरी सक्रियता से ई-आफिस सिस्टम से फाइल मूव करवा रहे हैं। सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन व जनसेवा की भावना के साथ सभी विभागाध्यक्ष महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को पूरी संजीदगी के साथ कार्य करते हुए आमजन को जल्द व पारदर्शी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी