जागरण आपके द्वार : तलाव रोड अंडरपास में जलजमाव होने से आवागमन हो रहा बाधित

- लोग जान को जोखिम में डालकर तय कर रहे सफर - तलाव रोड रेलवे अंडरपास पर तीन फीट तक भरा पानी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 06:40 PM (IST)
जागरण आपके द्वार : तलाव रोड अंडरपास में जलजमाव होने से आवागमन हो रहा बाधित
जागरण आपके द्वार : तलाव रोड अंडरपास में जलजमाव होने से आवागमन हो रहा बाधित

जागरण संवाददाता, झज्जर : तलाव रोड स्थित रेलवे अंडरपास के क्षेत्र में लंबे समय से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। जिस कारण दुपहिया वाहन व छोटे वाहन चालकों को खासी परेशानी हो रही है। इसलिए, दुपहिया वाहन चालक अपनी जान को जोखिम में डालकर सड़क क्रास करने के लिए रेलवे लाइन को पार करते हैं। जिससे कभी भी हादसा होने की आशंका बनी रहती है। बता दें कि अंडरपास में करीब तीन फीट तक पानी भरा हुआ है, जिसके चलते वाहन चालकों के लिए यह रास्ता परेशानियों का सबब बना हुआ है। प्रशासन भी इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय लोग इस समस्या का लंबे समय से सामना कर रहे हैं। जिसका समाधान किया जाना जरुरी है। बॉक्स : दरअसल, तलाव रोड पर बना अंडरपास लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया था। ताकि, यहां गुजरने वाले लोगों को आवागमन में कोई दिक्कत न हो। यहां से तलाव सहित अन्य गांवों के लोग गुजरते हैं। सामान्य दिनों में जब अंडरपास में पानी नहीं होता उस समय सैकड़ों वाहनों का दिन में आवागमन होता है।

जबकि, जलजमाव के दिनों में कुछ वाहन ही बड़ी मुश्किल से गुजर पाते हैं। फिलहाल, पिछले दिनों से आ रही बरसात की वजह से यह रास्ता पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। ऐसी स्थिति में स्थानीय लोगों को अपने गांव तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ता है। मौजूदा समय में अंडरपास में करीब तीन फीट तक पानी भरा हुआ है। बॉक्स : गांव तलाव निवासी अंकित पूनिया के मुताबिक विशेष तौर पर जिन दिनों में बरसात होती है, उन दिनों में इस सड़क मार्ग से घर तक पहुंचना आसान नहीं। ऐसे में तीन किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर गांव तक का सफर तय करना पड़ रहा है। लंबे समय से गांव के सरपंच के स्तर पर पत्राचार करते हुए भी समस्या के समाधान के लिए लिखा गया है। लेकिन, किसी भी स्तर पर इस दिशा में ध्यान नहीं दिया गया।

chat bot
आपका साथी