उद्देश्य हासिल करने के लिए जोश-जुनून-जज्बा के साथ निरंतर प्रयास करना जरूरी

विद्यार्थियों को करियर अपनी रूचि के क्षेत्र में चुनना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:50 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:50 AM (IST)
उद्देश्य हासिल करने के लिए जोश-जुनून-जज्बा के साथ निरंतर प्रयास करना जरूरी
उद्देश्य हासिल करने के लिए जोश-जुनून-जज्बा के साथ निरंतर प्रयास करना जरूरी

विद्यार्थियों को करियर अपनी रूचि के क्षेत्र में चुनना चाहिए। संवाद सूत्र, बेरी : जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सार्थक उद्देश्य, उद्देश्य हासिल करने लायक जोश-जुनून-जज्बा, निरंतर प्रयास जरूरी है। उत्तर-कोविड काल में विद्यार्थियों को विशेष तौर पर आइसीटी (इंफॉर्मेशन तथा कम्युनिकेशन टेक्नोलोजी) टूल्ज पर महारत हासिल करने तथा अपने कम्युनिकेशन स्किल्ज पर ध्यान देना होगा। ये करियर मंत्र राजकीय महाविद्यालय (दूबलधन) में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर तथा निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने विद्यार्थियों को दिया। सुनित मुखर्जी ने विद्यार्थियों को नियमित रूप से समाचार पत्र तथा प्रतियोगी पत्रिकाएं पढ़ने, सामान्य ज्ञान में वृद्धि करने, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गणित तथा रीजनिग के प्रश्नों के अभ्यास करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को करियर अपनी रूचि के क्षेत्र में चुनना चाहिए। सुनित मुखर्जी ने समयबद्ध करियर प्लानिग तैयार करने की बात विद्यार्थियों से कही। उन्होंने अध्ययन तथा करियर के साथ-साथ सामाजिक कार्यों तथा सामुदायिक सरोकारों में सक्रिय रूप से योगदान देने का आह्वान किया। व्याख्यान उपरांत विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी सुनित मुखर्जी ने दिए । उन्होंने प्रेरणादायी कविता पाठ से अपने व्याख्यान का समापन किया। कार्यक्रम में गांव दूबलधन (घिक्यान पाना) के सरपंच सोमबीर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने एनएसएस शिविर संयोजक डा. कर्मवीर गुलिया को शिविर आयोजन के लिए बधाई दी। शिविर समापन कार्यक्रम में स्वागत भाषण शिविर संयोजक एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. कर्मवीर गुलिया ने दिया। आभार प्रदर्शन प्राध्यापिका डा. पूनम ने किया। समापन समारोह में छात्रा निशू, अंजलि तथा पूजा ने कविता पाठ किया। इस सात दिवसीय एनएसएस शिविर में श्रेष्ठ वालंटियर छात्र का पुरस्कार अंकित (बीए द्वितीय वर्ष) तथा श्रेष्ठ वालंटियर छात्रा का पुरस्कार मीनू (बीए द्वितीय वर्ष) को मिला। कार्यक्रम में प्राध्यापिका डा. सरला ने कविता सुनाई। प्राध्यापिका डा. सुमन तथा अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। एनएसएस शिविर संयोजक डा. गुलिया ने एनएसएस वालंटियरस का आभार जताया कि उन्होंने पूरे अनुशासन में रहकर इस शिविर को सफल बनाया। डा. गुलिया ने अपने प्राध्यापक सहयोगियों तथा अन्य स्टाफ सदस्यों तथा कालेज प्राचार्य का भी आभार जताया।

chat bot
आपका साथी