औचक निरीक्षण के दौरान थाना एरिया में साफ-सफाई व आवश्यक मुरम्मत कराने के दिए निर्देश

- एडीजीपी संदीप खिरवार ने किया थाना बेरी का औचक निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 08:20 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 08:20 AM (IST)
औचक निरीक्षण के दौरान थाना एरिया में साफ-सफाई व आवश्यक मुरम्मत कराने के दिए निर्देश
औचक निरीक्षण के दौरान थाना एरिया में साफ-सफाई व आवश्यक मुरम्मत कराने के दिए निर्देश

- एडीजीपी संदीप खिरवार ने किया थाना बेरी का औचक निरीक्षण संवाद सूत्र, बेरी :

बुधवार को रोहतक मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संदीप खिरवार ने बेरी थाना परिसर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीजीपी संदीप खिरवार के साथ एसपी राजेश दुग्गल, एएसपी विक्रांत भूषण व थाना प्रबंधक बेरी निरीक्षक मनोज कुमार व अन्य जवान मौजूद रहे। उन्होंने थाना परिसर की बारीकी से जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना में एसएचओ कार्यालय सहित थाना के मालखाना, कंप्यूटर कक्ष तथा वायरलैस कक्ष का भी निरीक्षण किया। मालखाने का निरीक्षण करते हुए उन्होंने माल मुकदमा तथा थाना में खड़े पुराने तथा पुलिस कब्जे में लिए गए वाहनों के मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थाना के भवन की मुरम्मत व बिजली, पानी, सीवर लाइन व अन्य व्यवस्थाओ को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना परिसर में बने क्वार्टर एरिया का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अनावश्यक सामान तथा कूड़ा करकट को तुरंत हटाने व स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि अदालतों में विचाराधीन मुकदमों की मुकम्मल पैरवी की जाए। थाना में कोई भी कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए। सभी कार्य समय अनुसार पूर्ण किए जाएं। थाना में स्थित अनुसंधानकर्ताओं के कक्ष व पुलिस जवानों के रहन सहन इत्यादि की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थाना परिसर में विशेष रूप से साफ सफाई व स्वच्छता , थाना भवन, फर्नीचर व अन्य आवश्यक साजो सामान के रखरखाव, साफ सफाई तथा व्यवस्थाओं के दुरुस्त संचालन के संबंध में थाना प्रबंधक को कड़े दिशा-निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी