चोरी की घटनाएं बढ़ी, कहीं रात को तो कहीं दिनदहाड़े घटनाओं को दिया जा रहा अंजाम

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:38 PM (IST)
चोरी की घटनाएं बढ़ी, कहीं रात को तो कहीं दिनदहाड़े घटनाओं को दिया जा रहा अंजाम
चोरी की घटनाएं बढ़ी, कहीं रात को तो कहीं दिनदहाड़े घटनाओं को दिया जा रहा अंजाम

जागरण संवाददाता,झज्जर :

चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। कहीं पर चोर रात के समय घटनाओं को अंजाम देते हैं तो कहीं दिनदहाड़े। बढ़ती चोरी की घटनाओं का शिकार होने वाले लोग परेशान हैं। वहीं पीड़ितों ने इन घटनाओं की शिकायत पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। लेकिन चोरी करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल नहीं हुई है। सीएससी सेंटर में चारी

गांव बुपनिया निवासी राजकुमार ने बताया कि वह गांव के पंचायत घर में सीएससी सेंटर चला रहा है। जब वह सीएससी सेंटर पर पहुंचा तो देखा कि सामान तो चोरी हो चुका है। अंदर जाकर चेक किया तो पाया कि कंप्यूटर, एलसीडी, यूपीएस, प्रिटर, कुर्सी व 200 रुपये नकद चोरी हुए हैं। अपने स्तर पर तलाश के बाद घटना की शिकायत पुलिस को दे दी। जांच अधिकारी हरिओम ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके कार्रवाई आरंभ कर दी। पाहसौर से भैंस व कटड़ा चोरी

गांव पाहसौर निवासी चंद्रपाल ने बताया कि वह शुक्रवार रात को करीब आठ बजे अपनी एक भैंस, एक कटड़ा, गाय व बछिया को चारा डालकर अपने प्लाट में बांधने के बाद घर आया था। सुबह करीब पांच बजे जाकर देखा तो प्लाट में भैंस व कटड़ा नहीं मिले। उन्होंने अपने स्तर पर तलाश ने का भी प्रयास किया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं मिला। किसी अज्ञात व्यक्ति ने भैंस व कटड़े को चोरी कर लिया। जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच की जा रही है। दुकान में घुसकर डेढ़ लाख नकदी व सामान चोरी

गांव लाडपुर के बस अड्डे पर स्थित मोबाइल व मनी ट्रांसफर की दुकान में शुक्रवार-शनिवार रात को चोरी की घटना सामने आई है। गांव लाडपुर निवासी जितेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने बस अड्डे पर मोबाइल व मनी ट्रांसफर की दुकान की हुई है। शुक्रवार की रात को करीब आठ बजे वह दुकान को बंद करके घर आया था। लेकिन शनिवार सुबह वापस जाकर देखा तो उसकी दुकान का शटर टूटा हुआ था। वहीं अंदर जाकर चेक किया तो पाया कि चोरी की गई है। उसकी दुकान से लेपटाप, 15-20 नए मोबाइल, पांच-छह रिपेयरिग के लिए आए फोन, करीब सवा लाख रुपये की नकदी चोरी की गई है। पीड़ित ने अपने स्तर पर छानबीन के बाद इस घटना की शिकायत पुलिस को दे दी। जांच अधिकारी हरिओम ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। निमाणा से ट्राली चोरी

गांव निमाणा निवासी राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वीरवार को उन्होंने मकान के कुछ दूर ट्राली खड़ी की थी। सुबह उठकर करीब चार बजे देखा तो वहां पर ट्राली नहीं मिली। अपने स्तर पर काफी खोजने का भी प्रयास किया। लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे चोरी कर लिया। जांच अधिकारी राहुल ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। दुकानदार को नशीला पदार्थ सुंघाकर किया अचेत, सामान व नकदी चोरी

बेरी के छाज्याण पाना निवासी रेनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने गोशाला रोड पर दुकान की हुई है। वीरवार शाम को करीब पांच बजे दो औरत दुकान में आई कपड़े दिखाने के लिए कहा। जब उन्हें कपड़े दिखाई रही थी तो इसी दौरान तीन अन्य महिलाएं भी वहां पर आ गई। कपड़े देखते हुए उक्त पांचों में से उसे कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिस कारण वह अचेत हो गई। करीब एक-डेढ़ घंटे बाद होश आया तो देखा कि उसकी दुकान से करीब 30-40 हजार रुपये का सामान व 15 हजार रुपये नकदी चोरी हो गई। वहीं पांचों महिलाएं भी गायब मिली। इस घटना की शिकायत पुलिस को दी गई। जांच अधिकारी अनिल कुमार ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी