घोषणाओं को लागू नहीं किया तो 27 जून को ग्रामीण सफाई कर्मचारी करेंगे जिलास्तरीय प्रदर्शन

- ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन की हुई बैठक बनाई आगामी रणनीति

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:20 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:20 AM (IST)
घोषणाओं को लागू नहीं किया तो 27 जून को ग्रामीण सफाई कर्मचारी करेंगे जिलास्तरीय प्रदर्शन
घोषणाओं को लागू नहीं किया तो 27 जून को ग्रामीण सफाई कर्मचारी करेंगे जिलास्तरीय प्रदर्शन

- ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन की हुई बैठक, बनाई आगामी रणनीति फोटो : 16 जेएचआर 6 जागरण संवाददाता,झज्जर :

ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा (सीटू) के झज्जर ब्लाक के कर्मचारियों की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता यूनियन ब्लाक प्रधान सुनील कुमार ने और संचालन जिला सचिव संदीप कुमार ने किया। जिला सचिव संदीप कुमार ने कहा कि 27 जून को प्रदेश भर में होने वाले जिला स्तरीय प्रदर्शनों एवं 18 जुलाई को करनाल में मुख्यमंत्री आवास पर होने वाले राज्य स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन की तैयारी को लेकर यह बैठक आयोजित की है। जिला सचिव संदीप कुमार, उपसचिव विनोद कुमार, सीटू की जिला अध्यक्ष सरोज दुजाना, सह सचिव रामचंद्र यादव ने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मियों की मांगों को लेकर 20 फरवरी को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा 24 फरवरी को विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक के साथ हुई वार्ता में शहरी सफाई कर्मियों के बराबर वेतन देने, महंगाई भत्ता देने, झाड़ू भत्ता तय करने, वर्दी धुलाई भत्ता तय करने, झाड़ू के अलावा काम के बाकी औजार बीडीपीओ ब्लाक से खरीदकर देने, कर्मचारी की नियुक्ति के लिए 2000 की जनसंख्या के पैमाने को कम करने सहित अनेकों मसलो पर सहमति बनी थी। इनकों पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 14 हजार वेतन, एक माह वेतन लेट होने पर 500 रुपये अतिरिक्त, साधारण मौत पर 2 लाख, दुर्घटना में मौत होने पर 5 लाख मुआवजा देने आदि की जो घोषणाओं की थी, उसका आज तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। इसको लटकाकर सरकार पैसा बचा रही है, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ग्रामीण सफाई कर्मियों को 50 लाख बीमा कवरेज और सुरक्षा उपकरण तक नहीं दिए गए। जबकि सरकार सफाई कर्मियों को कोरोना योद्धा बताते नहीं थकती। सीटू के जिला सह सचिव रामचंद्र यादव ने कहा कि अगर सरकार ने 25 जून तक सभी पत्र जारी नहीं किए तो प्रदेशभर के ग्रामीण सफाई कर्मचारी 27 जून को जिलास्तर पर प्रदर्शन करेंगे। 11 जुलाई को उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री के आवास पर तथा 18 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास पर राज्य स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन करके आंदोलन को तेज करेंगे।

chat bot
आपका साथी