हेमसा मांगों को लेकर 12 को करेगी हल्ला बोल प्रदर्शन, 26 को होगा शिक्षामंत्री आवास पर प्रदर्शन

सरकार के साथ ही शिक्षा विभाग भी फिल्ड मिनिस्ट्रीयल स्टाफ के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:45 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:45 PM (IST)
हेमसा मांगों को लेकर 12 को करेगी हल्ला बोल प्रदर्शन, 26 को होगा शिक्षामंत्री आवास पर प्रदर्शन
हेमसा मांगों को लेकर 12 को करेगी हल्ला बोल प्रदर्शन, 26 को होगा शिक्षामंत्री आवास पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता,झज्जर :

लिपिक का वेतन 35400 रुपये, पुरानी पेंशन बहाली व आनलाइन ट्रांसफर में दूर दराज बदले कर्मियों के समायोजन की मांग को लेकर हेमसा का 12 दिसंबर को डीसी कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन होगा। वहीं 26 दिसंबर को शिक्षामंत्री आवास पर प्रदर्शन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन (हेमसा) जिला कमेटी की और से जगबीर सहरावत, रवि कुमार, सूर्या देव, कविता रानी, नरेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार ने मंत्री मंडल के 25 अगस्त 2014 के फैसले को होल्ड पर रखकर पिछले 7 सालों से लिपिक को पे-मेट्रिक्स लेवल-6 में वेतन 35400 रुपये से वंचित कर रखा है। जो मिनिस्ट्रीयल स्टाफ के साथ बहुत बड़ा धोखा है। सरकार के साथ ही शिक्षा विभाग भी फिल्ड मिनिस्ट्रीयल स्टाफ के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। सीनियरटी लिस्ट को 2015 के बाद अपडेट नहीं किया जा रहा। असिस्टेंट के पद पर आधी अधूरी प्रमोशन लिस्ट जारी की गई। उसमें भी स्टेशन अलाट करते समय सैकड़ों पदों को कैप्ट कर लिया गया। इससे पहले भी आनलाइन ट्रांसफर पालिसी में मिडल स्कूलों की पोस्ट को कैप्ट कर सैकड़ों कर्मियों को जानबूझकर दूर बदला गया। एक साल बीत जाने के बाद भी उनका समायोजन नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की वायदा खिलाफी के विरोध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 12 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर होने वाले प्रदर्शनों में हेमसा के कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। वहीं विभागीय मांगों को लेकर 26 दिसंबर को यमुनानगर में शिक्षामंत्री के निवास पर प्रदर्शन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी