हेमसा का त्रिवार्षिक प्रतिनिधि सम्मेलन संपन्न, मोहित गुलिया बने प्रधान

- 21 को शिक्षा सदन पर करेंगे प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:40 PM (IST)
हेमसा का त्रिवार्षिक प्रतिनिधि सम्मेलन संपन्न, मोहित गुलिया बने प्रधान
हेमसा का त्रिवार्षिक प्रतिनिधि सम्मेलन संपन्न, मोहित गुलिया बने प्रधान

जागरण संवाददाता, झज्जर :

हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन का जिला स्तरीय त्रिवार्षिक प्रतिनिधि सम्मेलन राजकीय माडल संस्कृति स्कूल झज्जर में वरिष्ठ कर्मचारी नेता सत्यदेव राठी की अध्यक्षता में आयोजित संपन्न हुआ।

जिसका शुभारंभ सत्यदेव राठी द्वारा ध्वजा रोहण कर किया गया। सम्मेलन में 71 प्रतिनिधि, सात आ‌र्ब्जवर, पांच चुनाव पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। सम्मेलन में आगामी तीन वर्षों के लिए मोहित गुलिया प्रधान, सतबीर सिंह सचिव, प्रदीप कुमार कैशियर, नरेश कुमार वरिष्ठ उप-प्रधान, अजीत, बबीता उप-प्रधान, गजेंद्र सिंह प्रैस सचिव, सत्यदेव राठी आडिटर, सुनील डबास, लक्ष्मीनारायण सलाहकार सर्व सम्मति से मनोनीत किये गए। चुने गए पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

बॉक्स :

राज्य सचिव कमल कांत सहरावत ने कहा कि शिक्षा सदन की अफसरशाही लगातार तुगलकी फरमान जारी कर फील्ड मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मचारियों का शोषण कर रही है। शिक्षा सदन में पदोन्नति, एसीपी, सीसीएल, मेडिकल के मामले वर्षों से लम्बित पड़े हैं। आनलाइन टीचर ट्रान्सफर पालिसी जबरन क्लर्कों पर थोंपकर दूर दराज बदल दिया गया । वेतनमान की बात हो या पदोन्नति फील्ड मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मचारी पिछड़ता जा रहा है। शिक्षा सदन की कार्यप्रणाली से तंग आकर फील्ड मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मचारियों ने 21 सितम्बर को शिक्षा सदन पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। भाजपा, जजपा गठबंधन सरकार सरकारी विभागों में आउट सोर्सिंग, ठेका प्रथा, निजीकरण की नीतियों को बढ़ावा देकर आमजन का शोषण कर रही है। इस अवसर पर जयपाल गुड्डा, मनजीत गुलिया, रमेश जाखड़, सुकेश कुमार, संदीप गुलिया, मुकेश खरब, रोहताश, हरपाल, जयभगवान, गोबिद, नरेश, योगपाल, सूर्य देव, रवि कुमार, प्रवीण सिंह, महेंद्र सिंह, संजय कुमार, सुरेंद्र सिंह, ज्योति, रेखा, नवीता, बबीता आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी