स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सजगता बरतें स्वास्थ्य कर्मी

- सिविल अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डीसी ने दिए निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:20 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:20 AM (IST)
स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सजगता बरतें स्वास्थ्य कर्मी
स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सजगता बरतें स्वास्थ्य कर्मी

- सिविल अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डीसी ने दिए निर्देश - बाधित नहीं होनी चाहिए लिफ्ट की व्यवस्था फोटो : 22, 23 जागरण संवाददाता, झज्जर : मेडिकल इंफ्रास्टक्चर बेहतर तरीके से जरूरतमंद लोगों को मुहैया हो इसके लिए व्यवस्थापूर्ण ढंग से सेवाएं प्रदत्त की जाएं। नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके आश्रितों को स्वास्थ्य सेवाएं निर्बाध रूप से मिले। इसके लिए चिकित्सा अधिकारी सजगता से मानिटरिग सुनिश्चित करें। यह निर्देश डीसी श्याम लाल पूनिया ने दिए। डीसी पूनिया ने सोमवार को झज्जर नागरिक अस्पताल परिसर का दौरा करते हुए आमजन को प्रदत्त स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि स्वास्थ्य प्रबंधों में किसी भी रूप से लापरवाही नहीं बरती जाए। परिसर में हर वार्ड में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए और मरीजों व उनके स्वजनों के साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा व्यवहारकुशलता का परिचय दिया जाए। सभी तलों का निरीक्षण करते हुए कहा कि लिफ्ट निरंतर चालू रहे। ताकि ऊपरी मंजिल पर मरीजों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि झज्जर जिला में बहादुरगढ़ व झज्जर में नागरिक अस्पताल परिसर में आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं और झज्जर में निर्माणाधीन प्लांट का दौरा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए। डीसी ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विभिन्न श्रेणियों में रखे गए हेल्थ रिकार्ड को भी देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में कोविड प्रोटोकाल की अनुपालना सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए, ताकि कोरोना रूपी महामारी से बचाव रहे। उन्होंने सभी वार्डों में स्थित बेड्स पर चद्दर आदि रोजाना बदलने के साथ ही अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को अपडेट रखने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डा. संजय दहिया ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को हर संभव स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इस अवसर पर एमएस डा. संजय सचदेवा, डा. संजीव मलिक सहित अन्य चिकित्सकगण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी