राव तुलाराम की जयंती पर हवन का आयोजन, प्रतिमा पर अर्पित किए पुष्प

-अहीर रेजिमेंट के गठन की उठी मांग कहा सरकार जल्द करे गठन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:10 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:10 PM (IST)
राव तुलाराम की जयंती पर हवन का आयोजन, प्रतिमा पर अर्पित किए पुष्प
राव तुलाराम की जयंती पर हवन का आयोजन, प्रतिमा पर अर्पित किए पुष्प

जागरण संवाददाता,झज्जर :

सिलानी गेट स्थित श्री कृष्ण भवन यादव धर्मशाला में वीरवार को शहीद राव तुलाराम की जयंती मनाई। इस दौरान हवन का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने आहुति डाली। साथ ही राव तुलाराम के चरणों में पुष्प अर्पित करके नमन किया गया। यादव सभा द्वारा जर्नल विपिन रावत उनकी पत्नी सहित अन्य सैन्य अधिकारियों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर शेक प्रकट किया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा। राव तुलाराम जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता यादव महासभा के प्रधान वीरेंद्र यादव दरोगा ने की और मंच संचालन देवेंद्र यादव ने किया।

वक्ताओं ने राव तुला राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात रखी। इसमें हरियाणा प्रदेश की अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति की पूरी कार्यकारिणी उपस्थित रही। इस दौरान में अहीर रेजिमेंट बनाने के लिए भी अपने-अपने विचार रखे और सभी ने इस पर सहमति जताई। साथ ही सरकार से मांग की कि अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए। निर्णय लिया गया कि यादव महासभा झज्जर गांव-गांव जाकर अहीर रेजिमेंट के लिए लोगों से मिलेगी। लोगों को भी इस मुहिम में जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी। आज तक जितने भी युद्ध भारत में हुए हैं अहीर योद्धाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। ऐसा बहादुरी का कोई मेडल नहीं है जो अहीर योद्धाओं को नहीं मिला हो। इसलिए अहीर रेजिमेंट पर अहिरों का पूरा हक है इसे लेने के लिए मुहिम को आगामी दिनों में और तेज किया जाएगा।

इसमें संजय यादव उपप्रधान यादव महासभा, कैशियर उजाला साहब, डा. एचएस यादव, राव उदय भान एडवोकेट, राव धर्मपाल पूर्व प्रधान, महिपाल यादव पूर्व प्रधान, श्याम सुंदर पूर्व प्रधान, राव नाहर सिंह पार्षद, हरीश यादव पार्षद, मुकेश यादव पार्षद, प्रकाश यादव पूर्व चेयरमैन, बलजीत सिंह एडवोकेट, दलपत सिंह, अमित, सुमित, प्रवीन, रामचंद्र यादव, महेंद्र सरपंच चढ़वाना, सुरेंद्र, राम अवतार, मनोज पाटोदा, बालकिशन, संतराम नंबरदार, उदय सिंह सरपंच, रमेश सरपंच बिरहड़, विजय, सुरेंद्र, बलबीर सिंह, गजराज सिंह, नाहर सिंह, रत्न सरपंच, ध्यान सिंह सरपंच, बलवान सरपंच, रामनिवास पलड़ा, राजबीर नंबरदार, कृष्ण दहिया, रोशन एडवोकेट, मुनेश एडवोकेट, ओमप्रकाश सरपंच, जयभगवान सरपंच, दयानंद सरपंच, दया पहलवान, मास्टर राजबीर सुलोधा, धनीराम, रणसिंह भिडावास, सहदेव, रमेश पीटीआई, राहुल यादव, विकास सरपंच, रूपचंद बिरहड, हवासिंह, हरिओम, बीर सिंह, बलबीर सिंह हेडमास्टर, अभिषेक यादव, मेनपाल साहब, डा. कर्ण सिंह, रणबीर सिंह, रामकिशन, कुलदीप लांबा, देशराज, नंदकिशोर, फूलसिंह यादव, छत्तर सिंह साहब, यतेंद्र यादव, रंगराव, राकेश, प्रवीन ब्लाक समिति सदस्य आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी