हरीश व सोनिका ने जीती 21 किलोमीटर की परीक्षा हाफ मैराथन

- विजेताओं को एसपी राजेश दुग्गल व एडीसी जगनिवास ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:40 PM (IST)
हरीश व सोनिका ने जीती 21 किलोमीटर की परीक्षा हाफ मैराथन
हरीश व सोनिका ने जीती 21 किलोमीटर की परीक्षा हाफ मैराथन

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

द रनिग लायन ग्रुप की ओर से एचएल सिटी में पहली परीक्षा हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में करीब 550 धावकों ने भाग लिया, इसमें से 350 पुरुष और 200 महिला धावक थीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झज्जर के एसपी राजेश दुग्गल ने झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि एडीसी झज्जर जगनिवास, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, नगर परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन धर्मबीर वर्मा, डीएसपी बहादुरगढ़ पवन शर्मा, पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी, दिनेश शेखावत आदि भी उपस्थित रहे। इस दौरान 21 किलोमीटर, दस व पांच किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। 21 किलोमीटर मैराथन दौड़ के पुरुष वर्ग में हरीश कुमार ने एक घंटा पांच मिनट का समय लेते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकेश चौधरी ने एक घंटा 10 मिनट का समय निकालकर दूसरा और अनुज कुमार जैन ने एक घंटा 11 मिनट का समय लेते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी दौड़ के महिला वर्ग में सोनिका ने एक घंटा 13 मिनट का समय लेते हुए पहला, अनीता ने एक घंटा 31 मिनट का समय लेकर दूसरा और विकास रानी ने एक घंटा 40 मिनट का समय लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 10 किलोमीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में टोकन नंबर 1110 वाले धावक पहले, आर्यन दूसरे व अंकुर कुमार यादव तीसरे स्थान पर रहे। इस दौड़ के महिला वर्ग में भारती ने पहला, बुधो ने दूसरा व प्रीति ने तीसरा स्थान हासिल किया। पांच किलोमीटर पुरुष वर्ग में टोकन नंबर 5214 वाले धावक पहले, मनीष कुमार दूसरे व गणेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। इस दौड़ के महिला वर्ग में किरण ने प्रथम, निशा ने द्वितीय व सुषमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। द रनिग लाइन ग्रुप के डायरेक्टर परीक्षित वर्मा, को डायरेक्टर करुणा अग्रवाल सदस्य चेतन, हेमंत व रोहित आदि मौजूद थे। शरीर को स्वस्थ और ऊर्जावान बनाए रखने के लिए खेल जरूरी: राजेश दुग्गल

परीक्षा हाथ मैराथन के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए एसपी राजेश दुग्गल ने कहा कि खेलकूद हमें कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। खेलों में हिस्सा लेने वाला व्यक्ति नशा व अन्य व्यसनों से भी दूर रहता है। खेल आपसी प्रेम और सौहार्द बनाते हैं। शरीर को स्वस्थ और ऊर्जावान बनाए रखने के लिए प्रत्येक युवा को किसी न किसी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहिए। नियमित रूप से खेल खेलने का अर्थ मानसिक और शारीरिक क्षमता को प्रोत्साहित करना है। द रनिग लायन ग्रुप बहादुरगढ़ के संस्थापक परीक्षित वर्मा की देखरेख में बहादुरगढ़ में यह प्रथम हाफ मैराथन दौड़ आयोजित की गई है। यह दौड़ हर एक व्यक्ति को खेल के प्रति प्रोत्साहित करेगी।

chat bot
आपका साथी