साढ़े छह माह में आधी आबादी का हुआ टीकाकरण

वैक्सीनेशन के लिए लग रही लंबी लाइनें बारी के लिए इंतजार कर रहे लाभार्थी 18 साल से ऊपर के साढ़े 6 लाख लोग 330673 को लग चुका है पहला टीका

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:00 AM (IST)
साढ़े छह माह में आधी आबादी का हुआ टीकाकरण
साढ़े छह माह में आधी आबादी का हुआ टीकाकरण

जागरण संवाददाता,झज्जर :

करीब साढ़े 6 माह से चल रहे टीकाकरण अभियान की बदौलत शनिवार को जिले में टारगेट की आधी आबादी को टीकाकरण हो चुका है। जबकि, बची हुई आधी आबादी को टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में लाभार्थियों में भी टीकाकरण के लिए खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। काफी लोग टीकाकरण के लिए सेंटरों पर पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में बने सेंटर की बात करें तो यहां हर रोज टीकाकरण करवाने वालों की लाइन देखने को मिलती है। शनिवार को भी शुक्रवार की तरह ही सामान्य दिनों से भी लंबी लाइन दिखाई दी। जिस कारण लोगों को लाइन में लगकर अपनी बारी का घंटों इंतजार करना पड़ा। टीकाकरण के लिए लगी लाइन में एक समय में करीब 100-150 मौजूद रहते हैं।

डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजीव मलिक ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच लोगों को सुरक्षा कवच देने के लिए 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया था। शुरूआत में हेल्थ वर्करों का टीकाकरण हुआ। इसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर, 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों, 45-59 वर्षीय लोगों व 18-44 वर्षीय लोगों की अलग-अलग श्रेणी को टीकाकरण की अनुमति मिलती रही। जिससे टीकाकरण की रफ्तार में तेजी आती गई। शनिवार की बात करें तो जिले भर में 7 हजार 154 लोगों को टीकाकरण किया गया है। 16 जनवरी से 31 जुलाई तक करीब साढ़े 6 माह के अंतराल में 18 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 3 लाख 30 हजार 673 लोगों को पहला टीका लगाया गया है। वहीं जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या साढ़े 6 लाख ही मानी जा रही है। फिलहाल सबसे अधिक 18 से 44 वर्षीय 1 लाख 64 हजार 843 लोगों ने पहली डोज ली है। टीकाकरण की स्थिति

बाक्स :

टीकाकरण करवाने वाले लाभार्थी कुल टीकाकरण शनिवार को टीकाकरण

हेल्थ वर्कर को पहली डोज 5850 01

हेल्थ वर्कर को दूसरी डोज 4036 01

फ्रंट लाइन वर्कर को पहली डोज 6317 07

फ्रंट लाइन वर्कर को दूसरी डोज 3704 49

18-44 वर्षीय लोगों को पहली डोज 164843 4192

18-44 वर्षीय लोगों को दूसरी डोज 10663 239

45-59 वर्षीय लोगों को पहली डोज 81475 776

45-59 वर्षीय लोगों को दूसरी डोज 35716 1188

60 वर्ष से बुजुर्गों को पहली डोज 72188 187

60 वर्ष से बुजुर्गों को दूसरी डोज 33772 514

कुल पहली डोज 330673 5163

कुल दूसरी डोज 87891 1991

कुल टीकाकरण 418564 7154

chat bot
आपका साथी