सीबीएसई के दसवीं के परिणामों में शहर के स्कूलों का शानदार प्रदर्शन

कोई बचा अंक तालिका में 99 फीसद हासिल कर गया तो कोई इस लेवल को भी पार कर गया। किसी ने 98 फीसद से ज्यादा अंक हासिल किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:50 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:50 AM (IST)
सीबीएसई के दसवीं के परिणामों में शहर के स्कूलों का शानदार प्रदर्शन
सीबीएसई के दसवीं के परिणामों में शहर के स्कूलों का शानदार प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में शहर के स्कूलों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। कोई बच्चा अंक तालिका में 99 फीसद हासिल कर गया तो कोई इस लेवल को भी पार कर गया। किसी ने 98 फीसद से ज्यादा अंक हासिल किए। जिस तरह के परिणाम की उम्मीद थी, कई विद्यार्थियों को उससे ज्यादा अंक हासिल हुए हैं। बाल विकास स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत :

बाल विकास स्कूल प्रधानाचार्य डा. पूनम रानी ने बताया कि निखिल शर्मा ने 92.8 फीसद अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। निखिल छिल्लर ने 90.8 फीसद अंक प्राप्त किए। प्रीति ने 88 फीसद अंक प्राप्त किए। 90 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में नाम दर्ज कराया। अंग्रेजी में निखिल ने 92, निखिल छिल्लर ने 91, आकांक्षा ने 91, प्रीति 91, सागर 90, साक्षी ने 90 अंक प्राप्त किए। हिदी में निखिल, नेहा, सुहानी, सोनाक्षी, मानसी, प्रीती, नैंसी, सागर, निखिल छिल्लर ने 90 से ज्यादा अंक प्राप्त किए। गणित में निखिल शर्मा, निखिल छिल्लर, मनीष , नैंसी, मानसी, नेहा, आंचल, प्रीती, अमन, अंजलि, आकांशा, मयंक ने 90 से ज्यादा अंक पाए। सामाजिक विज्ञान में निखिल शर्मा, अंजलि, प्रीती, वंश, साक्षी, आकांशा, नेहा, कुनाल, प्रतीक्षा, प्रीति, निखिल छिल्लर, समीर, मानसी, मनीष, विशाल, उज्जवल, प्राची, सुमित, माही ने 90 से ज्यादा अंक किए। स्कूल प्रबंधक डा सीमा छिल्लर व प्रवीण छिल्लर ने शिक्षकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी। श्रीरामा भारती स्कूल में प्रत्यक्ष ने किया टाप :

सैनिक नगर स्थित श्रीरामा भारती स्कूल का परिणाम उत्कृष्ट रहा। छात्र प्रत्यक्ष ने 98.8 फीसद अंकों के साथ पहला स्थान पाया। श्वेता जैन ने 97.8, मुस्कान ने 97.6, प्रिया ने 97.2, देव जून ने 97.2, प्राप्ति मिश्रा व देव जैन ने 97 फीसद, कनन गुप्ता ने 96.6 व काजल गौतम ने 96 फीसद अंक हासिल किए। गणित में 70 विद्यार्थियों ने 95 से ज्यादा अंक हासिल किए। जबकि 100 विद्यार्थियों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त किए। हिदी में पांच विद्यार्थियों ने 100 अंक प्राप्त किए। 77 विद्यार्थियों ने 95 से अधिक और 134 ने 90 से अधिक अंक हासिल किए। प्राचार्या प्रिया सांगवान और उप प्राचार्या आरती अग्रवाल ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी। एसआर सेंचुरी स्कूल का परिणाम रहा शानदार :

छात्र शुभम दहिया ने 99.4 फीसद अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। नेहा शर्मा ने 99 फीसद तो प्रिया ने 98.6 फीसद अंक लेकर क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। शुभम ने अंग्रेजी और हिदी में 100 अंक प्राप्त किए। गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में 99 अंक हासिल किए। वही रिया ने 98.2, इशिका गर्ग ने 98, किरण दास ने 98, सीया गुप्ता 98, हिमानी 98, आयुष कुमार 98, पर्व राठी 98, अजमत अली 97.6, आर्यन हरित 97.6, नेहा दहिया 97.6, शुभम खत्री 97.4, निधि राहड़ ने 97.4 और यशिका लोहचब ने 97.2 फीसद अंक पाए। 32 विद्यार्थियों ने 95 फीसद से ऊपर अंक हासिल किए। 103 छात्रों ने 90 फीसद से ज्यादा अंक हासिल किए। विद्यालय संचालक संजीत राठी व प्राचार्य वीएन झा ने सभी छात्रों को उत्कृष्ट परिणाम के लिए बधाई दी और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। प्राचार्य ने इस उपलब्धि का श्रेय बच्चों की कड़ी मेहनत व शिक्षकों के सही मार्गदर्शन को दिया। माउंट व्यू स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत :

स्कूल के छात्र श्रेयांश ने 470 अंकों के साथ पहला, मुस्कान ने 440 अंकों के साथ दूसरा और रजत ने 428 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। श्रेयांश, विनय और प्रशांत ने गणित में 100 अंक हासिल किए। सामाजिक विज्ञान में श्रेयांश, कृपा, मुस्कान ने 100 अंक पाए। अन्य विषयों में ज्यादातर विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए। विद्यालय के निदेशक देवेंद्र लाठर, सतेंद्र लाठर और प्राचार्य प्रवीन शर्मा ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। डीएवी स्कूल का परिणाम रहा सराहनीय :

सेक्टर-छह स्थित डीएवी स्कूल के अर्जित मलिक ने 95.6 फीसद, तनिशा व इनाक्षी ने 94.8, प्रवीण व मयंक ने 92.2, खुशी गर्ग ने 92 व रामिष ने 91.6 फीसद अंक हासिल किए हैं। प्राचार्य राजदीप कुलश्रेष्ठ ने बताया कि सात विद्यार्थियों ने 90 फीसद से ज्यादा, 36 ने 75 फीसद से अधिक और 93 विद्यार्थियों ने 60 फीसद से ज्यादा अंक पाए। त्रिवेणी स्कूल परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

त्रिवेणी मेमोरियल स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहने पर निर्देशिका संगीता वर्मा ने विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की। प्राचार्य एस श्याम ने बधाई देते हुए बताया कि छात्रा ज्योति ने 98 फीसद अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किय। हंशिका ने 97.4 फीसद के साथ दूसरा, पलक ने 96.6 फीसद के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। ज्योति ने गणित में 95 अंकों के साथ, ज्योति, हंशिका व पलक ने कंप्यूटर में 100 अंकों के साथ बाजी मार। ज्योति व हंशिका ने 98 अंक हिदी में प्राप्त किए। अंग्रेजी में ज्योति व हंशिका ने 98, विज्ञान में ज्योति ने 96 व सामाजिक विज्ञान में 98 अंक पाए। विषयानुसार अंग्रेजी में 80, हिदी में 77, गणित में 31, कंप्यूटर में 123, विज्ञान में 25 व सामाजिक विज्ञान में 39 मेरिट रही। विद्यार्थियों ने कुल 63 मेरिट प्राप्त की।

chat bot
आपका साथी