अगले 15 दिनों के लिए आयुष विभाग की ओपीडी बंद सरकार ने दिए आदेश

जागरण संवाददाता झज्जर कोरोना महामारी से बचाव के लिए सांझा प्रयास ही स्वास्थ्य सुधार की दि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 08:29 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 08:29 AM (IST)
अगले 15 दिनों के लिए आयुष विभाग की ओपीडी बंद सरकार ने दिए आदेश
अगले 15 दिनों के लिए आयुष विभाग की ओपीडी बंद सरकार ने दिए आदेश

जागरण संवाददाता, झज्जर : कोरोना महामारी से बचाव के लिए सांझा प्रयास ही स्वास्थ्य सुधार की दिशा में अहम कदम है। झज्जर जिला में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आयुष विभाग की ओर से दिए गए सुझावों की अनुपालना करते हुए आमजन कोरोना से रोग मुक्त रह सकते हैं। यह बात जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा.दलबीर राठी ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अगले 15 दिनों के लिए आयुष विभाग की ओपीडी बंद कर दी है ताकि जिला में जिला में आयुष किट का वितरण प्रभावी ढंग से हो सके।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा.राठी ने कहा कि आयुष विभाग कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर कंटेनमेंट जोन व अन्य स्थानों पर रोग प्रतिरोधक क्षमता की दवाओं का वितरण कर रहा है। कोरोना से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक काढ़ा स्वास्थ्य सुधार में सहयोगी है। आयुष विभाग द्वारा जिला जेल में करीब 400 आयुष किट वितरित की गई। जेल अधीक्षक सुरेंद्र दलाल, जेल उप अधीक्षक जंगशेर सिंह को आयुष विभाग से डॉ. पवन देशवाल व सतीश कुमार फार्मासिस्ट ने किट वितरित करते हुए कोरोना से बचाव में सहयोगी बनने की अपील की। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के निर्देशानुसार और डीसी जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में जिला में विशेष अभियान के तहत आयुष किट का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा पीने की सलाह दी जा रही है जिसके अनुसार दिन में कम से कम एक बार काढ़ा पीने से व्यक्ति काफी हद तक कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकता है। हर कोई अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में जुटा है ताकि कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों से भी बचाव हो सके। इम्यूनिटी बूस्टर के प्रति लोगों में तेजी से जागरूकता बढ़ी है।

chat bot
आपका साथी