सरकार बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों को कर रही है चरितार्थ : डा. बनवारी लाल

- सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने किया बाबा साहेब को नमन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:00 AM (IST)
सरकार बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों को कर रही है चरितार्थ : डा. बनवारी लाल
सरकार बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों को कर रही है चरितार्थ : डा. बनवारी लाल

- सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने किया बाबा साहेब को नमन

- पूर्व विधायक नरेश कौशिक रहे विशिष्ट अतिथि, जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने की अध्यक्षता जागरण संवाददाता, झज्जर : सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों को चरितार्थ करते हुए योजनाओं को मूर्त रूप दे रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास की सोच के साथ सरकार जनहितकारी कदम उठा रही है। सहकारिता मंत्री रविवार को झज्जर की पंचायती धर्मशाला में डा. भीमराव आंबेडकर की 130 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। समारोह में बहादुरगढ़ से पूर्व विधायक नरेश कौशिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जबकि अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने की। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। समारोह में उपस्थित लोगों को कोरोना वैक्सिनेशन प्रक्रिया में भागीदार बनने का भी आह्वान किया। सहकारिता मंत्री ने पंचायती धर्मशाला समिति को 11 लाख रुपये की राशि निर्माण कार्य हेतु देने की घोषणा की। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि आज हम बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में एकत्रित होकर उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ने का संकल्प ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंत्योदय की भावना से सरकार कार्य कर रही है और समाज के सभी वर्गों के हितों को सुरक्षित रखते हुए कदम उठाए जा रहे हैं। मौजूदा सरकार परिवारवाद से हटकर हर वर्ग को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि हमें संगठित होकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए जीवन में आगे बढ़ना है। विक्रम कादियान ने कहा कि सरकार की ओर से इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन युवा शक्ति को नई प्रेरणा देता है। मौजूदा सरकार महान विभूतियों की जयंती को राज्य स्तर पर मनाते हुए समाज में आपसी सौहार्द व भाईचारे का संदेश दे रही है। उन्होंने रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डा. अरविद शर्मा की ओर से पंचायती धर्मशाला के लिए 11 लाख रुपये की ग्रांट देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर भाजपा नेता डा. राकेश, पूर्व चेयरमैन सुनिता चौहान, आनंद सागर, भाजपा महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष नीना राठी, एससी मोर्चे के जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष धर्मवीर वर्मा, किसान मोर्चा अध्यक्ष अशोक राठी, जिला महामंत्री कप्तान बिरधाना, अश्विनी शर्मा, मनीष बंसल, हरिमोहन यादव, पंचायती धर्मशाला प्रधान कंवर सिंह यादव, दिनेश गोयल, कृष्ण चंद्र, केशव सिघल, सचेत कुमार, पं. गुलशन शर्मा, डा.सतबीर मलिक, प्रो. सुरेंद्र, प्रवीण गर्ग, मनीष शर्मा नंबरदार, मयंक भारद्वाज, अनिल शाहपुर, तेजपाल लुहारी, विकास जाखड़, नरेंद्र जौंधी व राय सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी