बेटियों ने खूब बढ़ाया मान, परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब उत्साह के साथ बढ़ेंगे आगे

शुक्रवार रात घोषित हुए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम का उत्साह शनिवार को देखने को मिला। दरअसल रात को घोषित हुए परीक्षा परिणाम के साथ जिला के टॉपर की सूची जारी नहीं हो पाई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:00 AM (IST)
बेटियों ने खूब बढ़ाया मान, परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब उत्साह के साथ बढ़ेंगे आगे
बेटियों ने खूब बढ़ाया मान, परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब उत्साह के साथ बढ़ेंगे आगे

जागरण संवाददाता, झज्जर : शुक्रवार रात घोषित हुए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम का उत्साह शनिवार को देखने को मिला। दरअसल, रात को घोषित हुए परीक्षा परिणाम के साथ जिला के टॉपर की सूची जारी नहीं हो पाई थी। ऐसी स्थिति में होनहारों को बोर्ड की अधिकारिक सूची का इंतजार रहा। टॉप थ्री के लिए जारी सूची में घोषित हुए टॉपर सहित प्रत्येक विद्यालय ने अपने परीक्षा परिणाम की सराहना करते हुए 100 फीसद का दावा किया है।

श्री सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10वीं के विद्याíथयों का वाíषक परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। परीखा परिणाम में 9 विद्याíथयों ने मेरिट तथा 25 विद्याíथयों ने प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। श्री सनासतन धर्म एजुकेशन ट्रस्ट के प्रधान प्रकाश चन्द्र गर्ग, सचिव विजय कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष विवेक हरित तथा विद्यालय प्राचार्या शाति बल्हारा द्वारा विद्याíथयों के उज्जवल भविष्य की कामना की। आरडीएम की रिचा ने प्राप्त किए 97.2 फीसद अंक

आरडीएम हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-फीसद रहा विद्यालय के कुल 42 विद्याíथयों ने परीक्षा दी। रिचा ने 97.2 फीसद, नितेश ने 95.2 तथा नविता ने 93.8 फीसद अंक प्राप्त किए। 14 विद्याíथयों ने 90 फीसद से अधिक, 22 विद्याíथयों ने 80 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय प्रधानाचार्य अशोक कुमार और सभी स्टाफ सदस्यों ने विद्याíथयों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। न्यूटन उच्च विद्यालय का परिणाम रहा शत प्रतिशत

न्यूटन उच्च विद्यालय का दसवीं कक्षा हरियाणा बोर्ड का परीक्षा परिणाम अति शानदार रहा। विद्यालय के 97 विद्याíथयों ने दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी, जिनका परीक्षा परिणाम शत फीसद रहा। पार्थ ने 495 अंकों के साथ 99 फीसद व देविका ने 494 अंकों के साथ 98.8 फीसद अंक प्राप्त किए। विद्यालय के 97 बच्चों में से 14 बच्चों ने 95 फीसद से ऊपर अंक प्राप्त किए व 42 बच्चों ने 90 फीसद से ऊपर अंक प्राप्त किए। बाकि सभी बच्चों ने 75 फीसद से ऊपर अंक प्राप्त करके मेरिट प्राप्त की। अंग्रेजी विषय में प्रीति, भावना व नेहा ने 100 अंक प्राप्त किए। हिंदी में पार्थ ने 99 अंक प्राप्त किए। गणित में देविका, पार्थ, आयुष , मोहित, साहिल ने 100 अंक प्राप्त किए। विज्ञान में देविका, आयुष व पार्थ ने 99 अंक प्राप्त किए। विद्यालय में पार्थ ने 495 अंकों के साथ 99 फीसद अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। देविका ने 494 अंकों के साथ 98.8 फीसद अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया व आयुष ने 491 अंकों के साथ 98.2 फीसद अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया, नेहा ने 485 अंकों के साथ 97 फीसद अंक प्राप्त करके चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विद्यालय निदेशक बालेश कादयाण, अश्वनी खासा व मनोज भारद्वाज ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व मिठाई बाटकर प्रसन्नता व्यक्त की। मुख्याध्यापक रोहताश सिंह ने बच्चों को अच्छे परीक्षा परिणाम की बधाई दी। उपमुख्याध्यापिका उíमल बैनीवाल ने भी शुभकामनाएं दीं। पाथफाइंडर के छात्र वंश ने हासिल किए 94 फीसद अंक

पाथफाइंडर के छात्र वंश पुत्र सतबीर ने 94 फीसद, हर्ष पुत्र सतनारायण ने 93 फीसद अंक तथा हिमाशु ने 90.2 फीसद अंक हासिल कर संस्था व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। संस्था के 11 छात्रों में से 7 छात्रों ने मैरिट में स्थान हासिल किया व शेष सभी छात्रों ने 75 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए। संस्था संचालक नरेन्द्र ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के तीन छात्रों के 90 फीसद अंक

यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल भूरावास में कक्षा दसवीं में कुल छात्र 32 थे जिसमें 90 फीसद से ज्यादा 3 छात्रों ने बाजी मारी। 80 फीसद से ज्यादा 15 बच्चों ने बाजी मारी 70 फीसद से ज्यादा 10 बच्चों ने बाजी मारी। 4 बच्चे 70 फीसद का आकड़ा प्राप्त नहीं कर पाए। इस प्रकार स्कूल ने अपना 100 फीसद परिणाम दिया है। स्कूल संचालक प्रदीप जाखड़ ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए आगे भी इसी प्रकार मेहनत करने को कहा। सनराइज हाईस्कूल के सभी बच्चे फ‌र्स्ट क्लास हुए पास

सनराइज हाईस्कूल बाबरा रोड सिलानी गेट का परीक्षा परिणाम शत फीसद रहा। मुख्याध्यापक रणधीर सिंह ने छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों के साथ- साथ विद्यालय के सभी स्टाफ को बधाई दी। अनुज ने 467 अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 50 फीसद छात्रों ने 80 फीसद से ज्यादा अंक प्राप्त किए। 10 फीसद छात्रों ने 90 फीसद अंक प्राप्त किए। सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। अनुज, अवदेश, सुरभि, प्रवीण, जतिन, आसिफ़, भविष्य, कीíत, रोनित ने विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रोशन किया।

बीकेडी के 19 बच्चों के 85 फीसद अंक

बीकेडी संस्था के विद्याíथयों का शानदार परिणाम आया है। प्रीति ने 500 में से 492 अंक प्राप्त करके प्रथम, सुधा ने 487 अंक के साथ दूसरा और गर्व ने 462 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान व कविता पुत्री नफे सिंह ने 452 अंक प्राप्त करके चौथा स्थान प्राप्त किया। 19 बच्चों ने 85 फीसद अंक प्राप्त करते हुए परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय संचालक मागेराम रोहिल्ला ने विद्याíथयों को मिठाई खिला कर स्वागत किया व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एमआरएम स्कूल की छात्रा मधु ने प्राप्त किए 494 अंक

शेखुपुर जट्ट गाव स्थित एमआरएम पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का परिणाम शत फीसद रहा। मधु ने 494 अंक लेकर प्रथम, प्राची सुर्खपुर और आरती भदाना 492 अंक के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर 488 अंक लेकर मुकुल खरमान रहा। 95 फीसद से अधिक अंक 20 विद्याíथयों ने, 90 फीसद से अधिक 30 और 80 फीसद से अधिक 44 बच्चों ने अंक प्राप्त किए। स्कूल निदेशक दिनेश जून व प्राचार्य योगेश सहरावत ने इस शानदार परिणाम के लिए सभी अध्यापकों, विद्याíथयों व अभिभावकों को बधाई दी। आर्मी स्कूल ढाकला की हिमांशी प्रदेश में 8वें स्थान पर

आर्मी स्कूल ढाकला की छात्रा हिमाशी ने 98.5 फीसद अंकों के साथ प्रदेश भर में 8वा स्थान किया। वहीं छात्रा प्रीति ने 97.8 अंकों के साथ प्रदेश भर में 11 वा स्थान प्राप्त किया। कुमारी नेहा ने 97.5 अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त छात्रा रेनु, अन्नु, मुस्कान, स्वीटी, नंदनी, दिवाशी, मनीषा, कोमल, लक्ष्मी, रीना आदि ने भी 90 फीसद से अधिक अंक लेकर एक कीíतमान स्थापित किया। 12 बच्चों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 23 बच्चों ने 80 फीसद से अधिक अंक लेकर मेरिट में स्थान पाया। विद्यालय के निदेशक सुभाष व प्रधानाचार्य दिनेश कुमार व चेयरपर्सन कविता जाखड़ ने सभी बच्चों व स्कूल स्टॉफ को बधाई दी। महíष दयानंद विद्यालय का उदित प्रदेश में रहा सातवें स्थान पर

खुड्डण के महíष दयानंद विद्यालय के 10वीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा। प्राचार्य रामनिवास गहलावत ने बताया कि उदित शर्मा ने 494 अंक लेकर राज्य स्तर पर सातवा स्थान तथा अंकित ने 492 अंक लेकर राज्य स्तर नौवा स्थान प्राप्त किया है। 10वीं कक्षा से कुल 47 विद्याíथयों में से 39 विद्याíथयों ने 90 फीसद प्राप्त किए। इंचार्ज डा. राजबीर सहवाग ने बताया कि विद्यालय परिणाम शत-फीसद रहा। इस अवसर पर संस्था निदेशक रमेश डिरोलिया व संस्था सचिव सुरेन्द्र कोडान ने भी सभी अध्यापकों व विद्याíथयों को कामयाबी व उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं। वीडी स्कूल में श्वेता ने मारी बाजी

वीडी वरिष्ष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहू की छात्रा श्वेता ने 95 फीसद, राहुल ने 94 फीसद एवं साक्षी ने 92 फीसद अंक हासिल करके विद्यालय में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर जगजीत एवं प्राचार्य सुरेंद्र कुमार ने मेधावी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों एवं अध्यापकों को हाíदक बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

तक्षशिला के 70 फीसद छात्रों ने हासिल की मेरिट

विद्यालय के 70 फीसद छात्रों ने मेरिट प्राप्त की। विद्यालय में प्रथम स्थान खुशी डबास व साक्षी डबास ने 96 फीसद, द्वितीय स्थान हर्षा 95 फीसद व तृतीय स्थान एकता ने 94 फीसद अंक लेकर हंासिल किया। निदेशक सुखबीर डबास, हंरबीर डबास तथा प्रधानाचार्या रेखा दहिंया ने छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई देते हुंए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

मदर इंडिया स्कूल का परिणाम रहा शत-फीसद

मदर फूला देवी स्कूल फोर्टपुरा बराणी का 10वीं का परीक्षा परिणाम शत-फीसद रहा। कुल 46 विद्याíथयों ने परीक्षा दी। जिनमें से 18 छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय में रिया पुत्री परमजीत खापड़वास और पूजा पुत्री राजेश ग्वालीसन 486 अंक लेकर सयुंक्त रूप से प्रथम स्थान, साहिल मारौत 480 लेकर दूसरे स्थान पर रही। प्राचार्या ने इन बच्चों की सफलता पर सभी बच्चों, अभिभावकों व समस्त अध्यापकों का हाíदक धन्यवाद किया। विषयवार उच्चतम स्कोर अंग्रेजी में 95, हिन्दी में 98, गणित में 100, विज्ञान में 98, सामाजिक विज्ञान में 97, शारीरिक शिक्षा में 98 रहा।

मूनलाइट हाई स्कूल सिलाना का परीक्षा परिणाम रहंा 100 फीसद मूनलाइट स्कूल के छात्र कविराज पुत्र ईश्वर सिंह ने 494 अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। शिवानी पुत्री राजेन्द्र ने 452 अंक लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया। स्कूल संचालक जगबीर चाहार ने बताया कि स्कूल में कुल 52 विद्याíथयों ने परीक्षा दी जिसमें से 37 बच्चों ने मैरिट हंासिल की। उन्हंोंने शत-फीसद परिणाम आने पर अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई देते हुए विद्याíथयों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी